
उत्तर प्रदेश में कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री? ये पहेली अभी भी सुलझी नहीं है. मुख्यमंत्री की गद्दी की होड़ में जो सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं उनके कान सुनने के लिए बेचैन हैं कि दिल्ली से किसके नाम पर मुहर लग कर आती है? अब इसके लिए हर किसी को लखनऊ में 18 मार्च को शाम को 5 बजे होने वाली बैठक का इंतजार है.
मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के समर्थक भी शिद्दत के साथ अपने नेता को ही लखनऊ के राजसिंहासन पर बैठते देखना चाहते हैं. ऐसे ही एक समर्थक ने गोंडा में गुरुवार को हद पार कर दी. प्रिंस नाम का ये युवक खुद को गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का कट्टर समर्थक बताता है. आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर प्रिंस 200 फीट से ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सिंधौटी गांव के रहने वाले प्रिंस ने ये हरकत उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र के तहत आने वाले बेलसर बाजार में की.
बताया जा रहा है कि इस टावर के गार्ड पन्नालाल को प्रिंस एक ही गांव का होने की वजह से पहले से ही जानता था. उसने बहाने से पन्नालाल को पैसे देकर पूड़ी सब्जी लाने भेज दिया. उसके पीछे से वो टावर पर चढ़ गया. टॉवर से ही वो जोर जोर से चिल्लाने लगा कि यूपी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बनाया जाए. आसपास के लोगों ने उसे समझा बुझा कर उतारने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. सूचना दिए जाने पर पुलिस वहां पहुंची लेकिन उसके बाद भी प्रिंस को उतारा नहीं जा सका. फिर गांव के प्रधान को बुलाया गया. बड़ी मुश्किल से किसी तरह प्रिंस को टावर से उतारने में कामयाबी मिली.
प्रिंस ने बाद में मीडिया के सामने दावा किया कि उसने प्रधान के साथ तरबगंज के बीजेपी विधायक से बात करने के बाद टावर से उतरने का फैसला किया. प्रिंस के मुताबिक उसे आश्वासन दिया गया कि उसकी मांग गवर्नर तक पहुंचा दी जाएगी. बहरहाल, ये हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली.