Advertisement

दिल्ली: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM केजरीवाल को दिखाए काले झंडे

पॉली क्लीनिक के उद्घाटन के मौके सीलमपुर पहुंचे सीएम केजरीवाल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस पार्षद सत्य शर्मा विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे.

केजरीवाल को दिखाए काले झंडे केजरीवाल को दिखाए काले झंडे
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

दिल्ली में सत्ता की पहली सालगिरह मना रही आम आदमी पार्टी की सरकार को विपक्षियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही केजरीवाल सरकार के एक साल पूरे होने पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीलमपुर पहुंचे केजरीवाल को काले झंडे दिखाए.

पॉली क्लीनिक के उद्घाटन के मौके सीलमपुर पहुंचे सीएम केजरीवाल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ काले झंडे दिखाए, बल्कि‍ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस पार्षद सत्य शर्मा विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे.

Advertisement

बीजेपी ने मनाया काला दिवस
इससे पहले एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर के बाहर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां केजरीवाल ने अपने एक साल के कामकाज का हिसाब दिया था. बीजेपी ने रविवार को काले गुब्बारे छोड़कर केजरीवाल सरकार की सालगिरह को काला दिवस के तौर पर मनाया. जबकि कांग्रेस इसे छलावा दिवस कह रही है.

पानी के बकाया माफ
इससे पहले अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर रविवार को केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में ई, एफ, जी और एच कैटेग‍िरी की कॉलोनियों में 30 नवंबर 2015 तक के पानी के बकाया मिल माफ कर दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement