Advertisement

Film Wrap: गोविंदा से नाराज हैं कादर खान के बेटे, श्रीसंत को म‍िली नई फिल्म

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

कादर खान कादर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

कादर खान के बेटे ने गोव‍िंदा को सुनाई खरी-खोटी, कहा- फोन भी नहीं किया

Kader Khan son Sarfaraz slams Govinda मशहूर एक्टर कादर खान ने सोमवार को कनाडा में अंतिम सांस ली. बीती रात कनाडा के Mississauga में कादर खान की बॉडी को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया. एक्टर के बेटे सरफराज फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से बेहद निराश हैं. सरफराज ने इंडस्ट्री के लोगों को बेरहम बताया है. उनका मानना है कि कनाडा जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके पिता को नजरअंदाज कर दिया था.

Advertisement

Bigg Boss के बाद व‍िलेन के रोल में नजर आएंगे श्रीसंत, म‍िला ये बड़ा प्रोजेक्ट

Sreesanth digital debut Movie cabaret ब‍िग बॉस 12 में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद श्रीसंत ड‍िज‍िटल डेब्यू करने जा रहे हैं. श्रीसंत की फिल्म 'कैबरे ' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह 9 जनवरी को र‍िलीज होगी. श्रीसंत फिल्म में व‍िलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म को जी5 पर र‍िलीज किया जाएगा.

The Accidental Prime Minister कंट्रोवर्सी पर बोले अक्षय खन्ना- ये सुनामी नहीं है

Akshaye Khanna on The Accidental Prime Minister row फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर र‍िलीज होने के साथ ही फिल्म पर व‍िवाद भी तेज हो गया है. यह फिल्म पूर्व डॉ. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है. फिल्म के कंटेट को कुछ लोग प्रोपगेंडा बता रहे हैं. अनुपम खेर फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं और वहीं अक्षय खन्ना, संजय बारू के रोल में हैं. फिल्म पर हो रही कंट्रोवर्सी पर अक्षय खन्ना ने बातचीत की है.

Advertisement

Petta Hindi Trailer: गैंगस्टर ड्रामा में छाए रजनीकांत-नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Petta Hindi Trailer Relesase: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. इससे पहले फिल्म का तमिल और तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया गया था. मल्टीस्टारर फिल्म Petta में रजनीकांत के स्वैग के अलावा कई और मजेदार फैक्टर भी देखने को मिलेंगे. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अहम रोल में हैं.

नए साल पर अंकित त‍िवारी के घर आईं खुश‍ियां, बने बेटी के पिता

तेरी गल‍ियां और सुन रहा है न तू... जैसे गाना गाने वाले सिंगर अंकित तिवारी के ल‍िए ये साल खुश‍ियां लेकर आया है. वे एक बेटी के पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने आर्या रखा. बेटी संग अंकित ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें कि पिछले साल ही एक निजी समारोह में पल्लवी शुक्ला के साथ अंकित ने सात फेरे लिए थे. अंकित ने अपने होमटाउन कानपुर में शादी की थी. फिल्म ‘आशिकी-2’ के गायक अंकित तिवारी घर में नए मेहमान के आने से बहुत खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement