Advertisement

Petta Hindi Trailer: गैंगस्टर ड्रामा में छाए रजनीकांत-नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Petta Hindi Trailer Relesase: रजनीकांत की फिल्म पेट्टा का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म Petta में रजनीकांत के स्वैग के अलावा कई और मजेदार फैक्टर देखने को मिलेंगे. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अहम रोल में हैं.

रजनीकांत (इंस्टाग्राम) रजनीकांत (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

Petta Hindi Trailer Relesase: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. इससे पहले फिल्म का तमिल और तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया गया था. मल्टीस्टारर फिल्म Petta में रजनीकांत के स्वैग के अलावा कई और मजेदार फैक्टर भी देखने को मिलेंगे. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अहम रोल में हैं.

Advertisement

फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. थलाइवा के फैंस बेसब्री से एक्टर की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. पेट्टा एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है. ट्रेलर में रजनी का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. थोड़ी सी झलक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी दिखी है. कम सीन्स में भी वे अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब हुए हैं.

मूवी में रजनीकांत एक्ट्रेस सिमरन बग्गा संग रोमांस करते दिखेंगे. बता दें, फिल्म को कार्तिक सुभाराज ने डायरेक्ट किया है. ये 1980-90 एरा के बैकग्राउंड पर बनी है. रजनी सर 90s के गेटअप में दिखते हैं. उनके आइकॉनिक सिग्नेचर स्टाइल फैंस को दीवाना बना रहे हैं. मूवी लवर्स को Petta का ट्रेलर पसंद आ रहा है.

देखें TRAILER.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement