Advertisement

फिल्म फगली के चक्कर में बुरे फंस सकते हैं बॉक्सर विजेंदर

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और प्रोबेशनर हरियाणा पुलिस डीएसपी विजेंदर सिंह मुश्किल में पड़ सकते हैं. उनके ऊपर सर्विस कंडक्ट नियम तोड़ने का आरोप लगा है. क्वींसबरी प्रमोशन्स में शामिल होने के लिए विजेंदर ने पुलिस डिपार्टमेंट से एक साल की अनपेड छुट्टियों की अर्जी दी थी.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और प्रोबेशनर हरियाणा पुलिस डीएसपी विजेंदर सिंह मुश्किल में पड़ सकते हैं. उनके ऊपर सर्विस कंडक्ट नियम तोड़ने का आरोप लगा है. क्वींसबरी प्रमोशन्स में शामिल होने के लिए विजेंदर ने पुलिस डिपार्टमेंट से एक साल की अनपेड छुट्टियों की अर्जी दी थी.

विजेंदर पर आरोप लगा है कि उन्होंने क्लब ज्वॉइन करने से पहले कोई अप्रूवल नहीं लिया था जो कि सर्विस कंडक्ट नियम का उल्लंघन है. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक विजेंदर ने बॉलीवुड फिल्म 'फगली' में बिना इजाजत लिए ही काम किया इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए छुट्टी भी नहीं ली थी. विजेंदर इसके अलावा कुछ फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में भी काम कर रहे हैं.

Advertisement

'विजेंदर को मिलती रही सैलरी'
हिसार के आरटीआई कार्यकर्ता नरेश सैनी ने कहा, 'विजेंदर सिंह किन फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में काम कर रहे हैं इसके बारे में पुलिस हेडक्वार्टर को कोई जानकारी नहीं है. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक विजेंदर ने फिल्म शूटिंग के लिए पुलिस हेडक्वार्टर में छुट्टी की अर्जी नहीं दी थी. इसके अलावा विजेंदर को बिना किसी रुकावट के सैलरी मिलती आ रही है.'

पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक कोई भी सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के अलावा कोई प्रोफेशनल काम नहीं कर सकता है. ऐसा करने पर सर्विस कंडक्ट नियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

'विजेंदर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?'
पुलिस डिपार्टमेंट ने 10 दिसंबर 2014 को आरटीआई कार्यकर्ता को बताया था कि विजेंदर को फिल्म में काम करने की कोई इजाजत नहीं दी गई थी. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने आरटीआई कार्यकर्ता की दूसरी एप्लीकेशन का जवाब नहीं दिया है.

Advertisement

सैनी ने बताया, 'पुलिस डिपार्टमेंट ने यह नहीं बताया कि सर्विस नियम तोड़ने के लिए विजेंदर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? पुलिस डिपार्टमेंट इसका जवाब भी नहीं दे सका कि विजेंदर के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया गया और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. उन्होंने बस विजेंदर की लीव एप्लीकेशन अटैच करके भेज दी. अब मैंने एक अर्जी दायर की है.'

सूत्रों की माने तो बॉलीवुड फिल्म फगली में काम करने से पहले विजेंदर ने एक्टिंग सीखी भी और कुछ टीवी विज्ञापनों में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement