Advertisement

मायावती ने फिर बदला लोकसभा में पार्टी का नेता, रितेश पांडेय को दी जिम्मेदारी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने एक बार लोकसभा में पार्टी का नेता बदल दिया है. उन्होंने रितेश पांडेय को संसदीय दल का नेता बनाया है. इससे पहले अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली और जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव को नेता सदन बनाया गया था.

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो-ANI) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो-ANI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

  • बसपा ने बदला लोकसभा में पार्टी का नेता
  • रितेश पांडेय को बनाया संसदीय दल का नेता

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने एक बार लोकसभा में पार्टी का नेता बदल दिया है. उन्होंने रितेश पांडेय को संसदीय दल का नेता बनाया है. इससे पहले अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली और जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव को नेता सदन बनाया गया था.

Advertisement

रितेश पांडे, दिल्ली के एक मशहूर होटल में पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडे के भाई हैं. रितेश पांडेय अंबेडकर नगर से सांसद हैं. सियासी तौर पर रितेश पांडे और उनके परिवार का बड़ा नाम है. उनके पिता राकेश पांडे बसपा के टिकट पर सांसद रहे हैं.

मायावती ने इस परिवर्तन पर ट्वीट कर सफाई भी पेश की है. मायावती ने तर्क दिया है कि सामाजिक सामांजस्य बनाने के लिए यह फैसला उन्होंने लिया है. मायावती ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा के नेता लालजी वर्मा, पिछड़े वर्ग से व विधान परिषद में बसपा के नेता दिनेश चन्द्रा, दलित वर्ग से बने रहेंगे. इसलिए यहां कुछ नहीं बदलाव किया गया है.

मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि लोकसभा बसपा नेता रितेश पाण्डे को और उपनेता मलूक नागर को बना दिया गया है. लेकिन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुनकाद अली अपने इसी पद पर बने रहेंगे. मायावती ने उत्तर प्रदेश में कोई परिवर्तन नहीं किया है.

Advertisement

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बसपा में सामाजिक सामंजस्य बनाने के लिए लोकसभा में पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के राज्य अध्यक्ष भी, एक ही समुदाय के होने के नाते इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है. इस फैसले से साफ है कि मायावती ने जातीय और धार्मिक समीकरण को दुरुस्त करने के लिए यह फैसला लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement