Advertisement

अनवर की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग से दूसरे टी20 में जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान ने कोलंबो में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक विकेट से जीत हासिल कर श्रीलंका का सफल दौरा समाप्त किया. पाकिस्तान की इस जीत में शाहिद आफरीदी और अनवर अली का अहम योगदान रहा.

जीत का जश्न मनाती पाकिस्तानी टीम जीत का जश्न मनाती पाकिस्तानी टीम
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

पाकिस्तान ने कोलंबो में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक विकेट से जीत हासिल कर श्रीलंका का सफल दौरा समाप्त किया. पाकिस्तान की इस जीत में शाहिद आफरीदी और अनवर अली का अहम योगदान रहा.

खराब शुरुआत की थी पाक ने
श्रीलंका के दिए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 40 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. जिसके बाद मोहम्मद रिजवान और कप्तान शाहिद अफरीदी ने 61 रनों की साझेदारी कर टीम के संकट से उबारा. लेकिन इस जीत का श्रेय जाता है पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज अनवर अली को जिसने नवें नंबर पर उतरकर मात्र 17 गेंदों में 46 रन ठोंक डाले.

Advertisement

अनवर ने दिलाई जीत
ये अनवर की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि पाकिस्तान ने मैच को श्रीलंका की मुट्ठी से निकालकर अपनी तरफ कर लिया. अनवर ने लगभग अकेले दम पर अपनी टीम को जीत के एकदम करीब पहुंचा दिया. हालांकि मलिंगा ने उन्हें आठवें विकेट के रूप में परेरा के हाथों लपकवा दिया लेकिन तब तक पाकिस्तान और जीत के बीच आठ गेंदों और 7 रनों का ही फासला रह गया था. जिसे पाक टीम ने आसानी से 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

श्रीलंका ने बनाया था चुनौतीपूर्ण स्कोर
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए शेहान जयसूर्या और चमारा कपूगेदेरा ने 40 और 48 रनों की पारियां खेलीं. कपूगेदेरा ने मात्र 25 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों की मदद से शानदार 4 रन ठोंके. पाकिस्तान की तरफ से शोएब मलिक ने दो जबकि अनवर अली, सोहेल तनवीर, मोहम्मद इरफान, और शाहिद अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनवर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि शोएब मलिक मैन ऑफ द सीरीज बने. इस मैच में 46 रनों की पारी खेलकर अनवर ने टी20 में नवें नंबर पर उतरने वाले बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement