Advertisement

बलोच शरणार्थी बोले- कुत्ता कह लो लेकिन पाकिस्तानी मत बुलाओ

25 साल का मजदाक दिलशाद बलोच कुछ महीने पहले जब भारत आया था, उस वक्त नई दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अथॉरिटी को उस पर शक हुआ था. मजदाक के पास कैनेडा का पासपोर्ट था, जिसमें उसका जन्मस्थान पाकिस्तान का क्वेटा लिखा था.

बलोच शरणार्थी बलोच शरणार्थी
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

25 साल का मजदाक दिलशाद बलोच कुछ महीने पहले जब भारत आया था, उस वक्त नई दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अथॉरिटी को उस पर शक हुआ था. मजदाक के पास कैनेडा का पासपोर्ट था, जिसमें उसका जन्मस्थान पाकिस्तान का क्वेटा लिखा था.

मजदाक के परिवार पर हुआ अत्याचार
नई दिल्ली में बलोच के शरणार्थियों में से एक मजदाक ने इकॉनोमिक टाइम्स से कहा, 'मुझे इमिग्रेशन अथॉरिटी को ये समझाते हुए दुख हो रहा था कि मैं पाकिस्तानी नहीं हूं. मुझे कुत्ता बुलाओ लेकिन पाकिस्तानी नहीं. मैं बलोच हूं. अपने जन्मस्थान की वजह से मुझे बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है.'

Advertisement

शरणार्थी बनने को मजबूर लोग
पाकिस्तानी सेना के अत्याचार के बाद मजदाक की तरह हजारों बलोच दुनिया के अलग-अलग कोनों में शरणार्थी बनने को मजबूर हैं. मजदाक के पिता का अपहरण कर लिया गया, उनकी मां पर जुल्म हुए और उनकी सारी जमा-पूंजी को तहस-नहस कर दिया गया. मजदाक के परिवार को कैनेडा में रहने की जगह तलाशनी पड़ी. मजदाक और उनकी पत्नी बलोच आजादी आंदोलन के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए भारत में रह रहे हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि 70 सालों के संघर्ष में पहली बार नई दिल्ली से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है.

भारत सरकार से मदद की दरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए वहां के लोगों का आभार जताया था. मजदाक ने कहा कि वो बलूचिस्तान के लोगों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार से मदद चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement