Advertisement

सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर कोई आपत्ति नहीं: कैप्टन अमरिंदर

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनका इस मुद्दे पर रुख हमेशा से बहुत साफ रहा है. पार्टी के हित सबसे ऊपर है और अगर पार्टी समान विचारधारा वाले लोगों के आने से मजबूत होती है तो ऐसे किसी भी घटनाक्रम से हमें लाभ ही होगा.

कैप्टन अमरिंदर सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह
अंकित त्‍यागी/खुशदीप सहगल
  • पटियाला,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने अपना रुख साफ किया है. अमरिंदर ने कहा है कि उन्हें सिद्धू और आवाज-ए-पंजाब के अन्य नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर किसी तरह की आपत्ति नहीं है.

अमरिंदर के मुताबिक उन्होंने हमेशा यही कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व और इसकी नीतियों में विश्वास जताने पर सिद्धू और अन्य नेताओं का पार्टी में स्वागत है. अमरिंदर ने कहा कि वो नहीं जानते कि ये सवाल उनसे बार-बार क्यों पूछा जा रहा है.

Advertisement

अमरिंदर ने कहा, वास्तव में ये मैं ही था जिसने सिद्धू के बीजेपी छोड़ने के वक्त कहा था कि उन्हें कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए. चाहे सिद्धू हों या बैंस बंधु या फिर परगट सिंह, मेरी पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. अमरिंदर ने कहा कि ये सभी वो लोग हैं जिनकी जड़ें कांग्रेस में हैं और वो इससे ज्यादा देर तक दूर नहीं रह सकते.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनका इस मुद्दे पर रुख हमेशा से बहुत साफ रहा है. पार्टी के हित सबसे ऊपर है और अगर पार्टी समान विचारधारा वाले लोगों के आने से मजबूत होती है तो ऐसे किसी भी घटनाक्रम से हमें लाभ ही होगा.

बता दें कि अमरिंदर कई बार कह चुके हैं कि पंजाब चुनाव को लेकर सिद्धू या उनके मोर्चे से किसी तरह की कोई बात नहीं चल रही. दूसरी ओर आवाज-ए-पंजाब के सदस्य और निर्दलीय विधायक सिमरजीत सिंह ने पहले दावा किया था कि गठजोड़ के लिए सिद्धू कांग्रेस हाईकमान के संपर्क में हैं.

Advertisement

सिद्धू को लेकर अमरिंदर के बयानों में बदलाव आते रहे हैं. पहले उन्होंने कहा था कि सिद्धू के डीएनए में कांग्रेस है, फिर उन्होंने आवाज-ए-पंजाब को तांगा पार्टी करार दिया. सिद्धू ने पिछले महीने राज्यसभा सीट और बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद आवाज-ए-पंजाब का गठन किया था. लेकिन उन्होंने किसी पार्टी के साथ हाथ मिलाने का अभी तक ऐलान नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement