Advertisement

फरीदाबाद मामले की CBI जांच की सिफारिश, बल्लभगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलेंगे CM खट्टर

हरियाणा के फरीदाबाद में दलित परिवार के दो बच्चों को जलाकर मार देने के बर्बर मामले के खिलाफ बुधवार दिन भर विरोध-प्रदर्शन जारी रहा. पीड़ितों के परिवार और स्थानीय लोगों ने शवों के साथ NH-2 पर विरोध-प्रदर्शन किया. बढ़ते दबाव के बीच हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी.

परिजनों ने NH-2 पर किया विरोध-प्रदर्शन परिजनों ने NH-2 पर किया विरोध-प्रदर्शन
संदीप कुमार सिंह
  • फरीदाबाद,
  • 21 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में दलित परिवार के दो बच्चों को जलाकर मार देने के बर्बर मामले के खिलाफ बुधवार दिन भर विरोध-प्रदर्शन जारी रहा. पीड़ितों के परिवार और स्थानीय लोगों ने शवों के साथ NH-2 पर विरोध-प्रदर्शन किया. हालांकि, बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग से लोगों को हटाने में कामयाब हुई. लोग दलित परिवार को जलाने के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे .

सीबीआई करेगी जांच
बढ़ते दबाव के बीच हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. अब केंद्रीय जांच ब्यूरो इस मामले की जांच करेगी. मंगलवार को फरीदाबाद के सुनपेड गांव में दलित परिवार के दो बच्चों को जला देने के मामले ने तूल पकड़ लिया  है. इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए सरकार पर भारी दबाव है.

पुरानी रंजिश का मामला
इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है. खट्टन के कहा कि सुनपेड मामला दोनों परिवारों की पुरानी रंजिश का नतीजा है और इसे सियासी रंग नहीं दिया जाना चाहिए.

खट्टर ने बोला भी पहले भी दोनों परिवारों में हिंसा हुई थी और उसके बाद पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी गई थी. इसी रंजिश में फिर से हिंसा की नई वारदात सामने आई है. खट्टर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सुनपेड में सोमवार देर रात दलित परिवार के घर को आग लगा दी थी जिससे उस परिवार के इन दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मां रेखा (28) की हालत गंभीर है, जबकि परिवार को बचाने के प्रयास में इन बच्चों के पिता जितेंद्र भी झुलस गए. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि धर्म या संप्रदाय के नाम पर राजनीति अस्वीकार्य है और किसी के साथ आस्था, जाति या पंथ के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.

चार आरोपी पुलिस हिरासत में
मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें स्थानीय अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दलित बच्चों को जिंदा जलाने के नामजद आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने स्थानीय अदालत से उनकी रिमांड मांगी थी. जूनियर डिविजन के न्यायाधीश ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए चारों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

अन्य आरोपियों की तलाश तेज
पुलिस प्राथमिकी में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है.

सरकार ने 10 लाख रुपये और पीड़ितों के परिवार के लिए एक नौकरी घोषित की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के इस मामले को लेने से पहले राज्य की एसआईटी जांच करेगी. सीबीआई जांच अधिसूचित होने के बाद प्रक्रिया के अनुरूप उसे जांच ब्यौरे सौंपे जाएंगे.

अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात
इलाके में इस मामले को लेकर स्थिति तवानपूर्ण है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी जिलों से भी पुलिस की अतिरिक्त कंपनियां बुलायी गयी हैं.

वल्लभगढ़ में परिवार से मिलेंगे CM
बुधवार दिनभर इस मामले को लेकर राजनीति जारी रही. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गांव का दौरा किया और पीड़ितों के परिवार से मिले. भाजपा के स्थानीय सांसद किशनपाल गुर्जर भी पीड़ितों के परिवार से मिले. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी आने वाले थे लेकिन इलाके में तनाव के मद्देनजर खट्टर का दौरा टल गया. अब मिल रही रिपोर्टों के अनुसार खट्टर गुरुवार को वल्लभगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement