Advertisement

दलित हत्याकांड: पुलिस हिरासत में चार आरोपी

हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गांव सुनपेड में दो दलित बच्चों को जलाकर मारने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें स्थानीय अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एनएच-2 पर धरना भी दिया गया आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एनएच-2 पर धरना भी दिया गया
परवेज़ सागर
  • फरीदाबाद,
  • 21 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गांव सुनपेड में दो दलित बच्चों को जलाकर मारने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें स्थानीय अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

दलित बच्चों को जिंदा जलाने का नामजद आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने स्थानीय अदालत से उनकी रिमांड मांगी थी. जूनियर डिविजन के न्यायाधीश ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए चारों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस प्राथमिकी में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है.

इस पूरे मामले में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वह प्रदेश सरकार से पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करेंगे.

गौरतलब है कि बुधवार को गांव के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मृत बच्चों के शवों को रखकर जाम लगा दिया था. प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाने के बाद पुलिस ने शवों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी जिलों से पुलिस की पांच अतिरिक्त कंपनियां बुलायी गयी हैं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement