Advertisement

#NEET रिजल्ट पर से SC ने हटाई रोक, 2 सप्ताह में हो सकता है जारी

NEET रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. आज सीबीएसई नीट रिजल्ट की घोषणा कर सकती है. जानिये क्या है पूरी खबर...

represtational photo of students represtational photo of students
वंदना भारती/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' के रिजल्ट घोषित करने का रास्ता अब साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट न घोषित करने के मद्रास हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को 'नीट' का रिजल्ट घोषित करने की इजाजत दे दी है. अब CBSE नीट की चयन प्रक्रिया जारी रख सकती है जो हाई कोर्ट के आदेश की वजह से रुक गयी थी. नीट के ही जरिए देश के सभी मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS में दाखिले होंगे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 26 जून से पहले रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है. लिहाजा, नीट परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार दो सप्ताह में खत्म हो जाएगा. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर देख सकते हैं.

CBSE ने 12 जून तक टाला NEET का रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट ने तय समय और schedule के मुताबिक नीट के रिजल्ट घोषित करने की इजाजत फिलहाल CBSE को दे दी है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी अंतिम फैसला होगा वो मानना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट्स को ये निर्देश भी जारी किया है कि वो नीट 2017 से जुड़ी किसी भी याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे. इन सभी मामलों पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर जल्द सुनवाई की मांग की थी. CBSE ने अपनी अर्जी में कहा है कि इस साल करीब 12 छात्रों ने 'नीट' की परीक्षा दी है और हाई कोर्ट के आदेश की वजह से इन छात्रों का भविष्य अधर में है. सिर्फ डेढ़ लाख छात्रों ने प्रांतीय भाषाओं में परीक्षा दी है. पेपर लीक होने से बचाने के लिए कुछ प्रांतीय भाषाओं में अलग प्रश्न-पत्र दिए गए थे जबकि इंग्लिश और हिंदी में यूनिफाॅर्म प्रश्न पत्र दिया गया था.

विदेश से MBBS करने के लिए भी देनी पड़ सकती है NEET परीक्षा

Advertisement

मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर जल्द सुनवाई की मांग की थी. CBSE ने अपनी अर्जी में कहा है कि इस साल करीब 12 छात्रों ने 'NEET' की परीक्षा दी है और हाई कोर्ट के आदेश की वजह से इन छात्रों का भविष्य अधर में है. सिर्फ डेढ़ लाख छात्रों ने प्रांतीय भाषाओं में परीक्षा दी है. पेपर लीक होने से बचाने के लिए कुछ प्रांतीय भाषाओं में अलग प्रश्न-पत्र दिए गए थे जबकि इंग्लिश और हिंदी में यूनिफाॅर्म प्रश्न पत्र दिया गया था.

नीट के परिणाम 8 जून को घोषित होने थे लेकिन मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने इस पर रोक लगा दी थी. लाखों छात्र, अभिभावक, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय बेसब्री से नीट के रिजल्ट घोषित किये जाने का इंतजार कर रहे हैं.

NEET 2017: यहां के छात्रों का RE-EXAM लेगा CBSE

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नीट से जुड़ी सभी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. इसकी वजह से 24 मई को होने वाले इवैल्यूएशन पर भी रोक लग गई थी. ज्यादातर छात्रों की तरफ से दायर की गई इन याचिकाओं में कहा गया है कि अलग-अलग भाषाओं में परीक्षा दे रहे छात्रों को CBSE ने एक यूनिफार्म प्रश्न पत्र नहीं दिया. इसी तरह की एक याचिका गुजरात हाई कोर्ट में भी लंबित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement