Advertisement

MSG पर अटकी सेंसर बोर्ड की सूई, टल सकती है रिलीज

सेंसर बोर्ड की सूई डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG: मैसेंजर ऑफ गॉड' पर अटक गई है. बोर्ड की रीवाइजिंग कमिटी ने फिल्म को खारिज कर दिया है. ऐसे में संभव है कि अब यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाई पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाएगी.

फिल्म के एक सीन में गुरमीत राम रहीम फिल्म के एक सीन में गुरमीत राम रहीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

सेंसर बोर्ड की सूई डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG: मैसेंजर ऑफ गॉड' पर अटक गई है. बोर्ड की रीवाइजिंग कमिटी ने फिल्म को खारिज कर दिया है. ऐसे में संभव है कि अब यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाई पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाएगी.

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की एक नई कमिटी ने सोमवार को फिल्म देखी, जिसके बाद उन्होंने इसे खारिज कर दिया. कमिटी का कहना है कि फिल्म में राम रहीम खुद को भगवान दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा इसे प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती है. फिल्म के निर्माता अब ट्रिब्यूनल में इस बाबत अपील करने वाले हैं, जो उन बोर्ड के आरोपों की जांच करेगी. सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने बताया कि सर्वसम्मति से फिल्म को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण के पास भेजने का निर्णय किया गया है. यह फिल्म अंधविश्वास को भी बढ़ावा देती है.

Advertisement

पहले से विवादों में है फिल्म
गौरतलब है‍ कि सिरसा के विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पहले से विवादों में है. अनेक सिख संगठनों ने फिल्म पर पाबंदी की मांग की है. डेरा प्रमुख फिल्म में खुद शीर्ष किरदार अदा कर रहे हैं और अपने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने गीत भी गाए हैं. अकाल तख्त ने पंजाब सरकार से फिल्म पर पाबंदी की मांग की है. अकाल तख्त के प्रमुख गुरबचन सिंह ने कहा कि डेरा प्रमुख पर हत्या और बलात्कार के आरोप हैं और उनकी फिल्म से लोग गुमराह हो सकते हैं. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएसएफ) के प्रमुख करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने भी केंद्र और राज्य सरकार से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने को कहा है.

फिल्म 'MSG: मैसेंजर ऑफ गॉड' का ट्रेलर-

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement