Advertisement

छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री को BJP कार्यकर्ता ने दी जम कर गाली, हुआ गिरफ्तार

आखिरकर मंत्री जी दौरा खत्म कर जब अपने गृह नगर पहुंचे तब भी उन्हें इस कार्यकर्ता के गाली-गलौज वाले फोन आते रहे. मंत्री जी के पीए ने घटना की रिपोर्ट धमतरी सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.

राज्य के पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर राज्य के पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर
दिनेश अग्रहरि/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के दौरे में गए राज्य के पंचायत मंत्री एवं बिलासपुर के प्रभारी अजय चंद्राकर को मोबाइल पर कॉल कर एक शख्स ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. यह शख्स खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता और समर्थक बता रहा था. वह राज्य में चल रही शिक्षाकर्मी हड़ताल से लेकर सरकारी कामकाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार से खिन्न था. मौक़ा पा कर उसने पंचायत मंत्री  के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. आखिरकर मंत्री जी दौरा खत्म कर जब अपने गृह नगर पहुंचे तब भी उन्हें इस कार्यकर्ता के गाली-गलौज वाले फोन आते रहे. मंत्री जी के पीए ने घटना की रिपोर्ट धमतरी सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. धमतरी पुलिस के निर्देश के बाद बिलासपुर के चकरभाटा पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने मोबाइल धारक आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है .

Advertisement

 चकरभाटा पुलिस के मुताबिक जिले के प्रभारी  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर दो दिनों तक बिलासपुर प्रवास पर थे. कोटा क्षेत्र में दौरा करने के बाद वे शहर लौट रहे थे. गाड़ी में उनके पीए प्रवीण शर्मा भी थे. रात 8.30 बजे से 9 बजे के बीच सकरी रामा सिटी के पास मंत्री चंद्राकर के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 982XXXX847 से 5-6 बार कॉल किए जाने पर उनके पिए शर्मा ने कॉल रिसीव किया. कॉल करने वाले शख्स ने मोबाइल पर ही मंत्री जी और उनके स्टाफ को गंदी-गंदी गलियां देने लगा. फोन काटने के बाद भी वह लगातार फोन कर रहा था. पीए प्रवीण शर्मा ने सोमवार रात धमतरी कोतवाली थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. बिलासपुर के चकरभाटा थाने में डायरी मिलने के बाद पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर धमकी देने वाले बलौदाबाजार पलारी निवासी दुलेश्वर प्रसाद दुर्गा को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स बीजेपी का स्थानीय कार्यकर्ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement