
छत्तीसगढ़ में संचार क्रांति योजना (स्काई योजना) का लाभ उठाने के लिए हालात कुछ इस तरह के बन गए हैं कि हर कोई मुफ्त स्मार्ट फोन पाने की लालसा कर रहा है. दरअसल, इस योजना के तहत सरकार फ्री में स्मार्ट फोन देने वाली है. हालांकि यह फोन सिर्फ बीपीएल परिवारों को ही मिलेगा, लेकिन हर एक वर्ग इसे पाने की चाह में जुटा हुआ है.
स्काई योजना के तहत छत्तीसगढ़ में बांटे जाने वाले 50 लाख मोबाइल को लेकर अफरातफरी का माहौल बन गया है. नगर निगमों के जोन दफ्तरों से लेकर नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों में स्मार्ट फोन के लिए मारामारी मची हुई है.
स्मार्ट फोन पाने की प्रक्रिया में उपभोक्ताओं को आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए योजना के पात्र हितग्राहियों तक फॉर्म पहुंचे. इससे पहले ही रसूखदार लोग फॉर्म पर कब्जा कर रहे हैं. फॉर्म कब्ज़ा करने वाले लोगों में वार्ड पार्षदों, पंच-सरपंचों और विधायकों से लेकर निगम मंडलों के अध्यक्ष तक शामिल हैं.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता अपने समर्थकों को फ्री स्मार्ट फोन मुहैया कराने के लिए सक्रिय हो गए हैं. ये नेता निगम मंडलों के दफ्तर, नगर पालिकाओं और पंचायतों के दफ्तर में दिन भर डेरा डाले हुए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने स्मार्ट मोबाइल फोन का दांव खेला है. कई खूबियों वाला यह स्मार्ट फोन 17 अगस्त से वितरित होगा. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक इस फोन ने धूम मचा दी है.
दरअसल, इस मोबाइल फोन से छह माह तक फ्री आउटगोइंग की सुविधा है. यही नहीं दो जीबी डाटा प्रति माह फ्री और ऐसी ही कई सुविधाएं दी गई हैं. इसके चलते एक बड़ी आबादी फ्री में मोबाइल पाने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रही है.
फॉर्म भरने और उसे जमा करने के लिए पंचायतों के दफ्तर से लेकर नगर निगम और पालिकाओं में लोगों का हुजूम लगा हुआ है. भीषण गर्मी के बावजूद सुबह से लेकर शाम तक लोग दफ्तरों में डेरा डाले हुए हैं.