Advertisement

छोटा राजन के सीने में दफ्न हैं कितने राज

1993 के धमाकों ने मुंबई की तस्वीर बदल दी. साथ ही अंडरवर्ल्ड को भी बदल दिया. तब अंडरवर्ल्ड का एक सिरा आतंकवाद से जुड़ गया और दाऊद इब्राहिम इंटरनेशनल क्रिमिनल बन जाने के साथ साथ आतंकवाद की राह पर निकल पड़ा. यही वजह है कि मुंबई की गलियों में दाऊद के साथ अपराध का खेल खेलने वाला छोटा राजन धरा गया तो सबके जेहन में एक सवाल ही सवाल है कि दाऊद कब आएगा?

बाली पुलिस की हिरासत में छोटा राजन बाली पुलिस की हिरासत में छोटा राजन
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

1993 के धमाकों ने मुंबई की तस्वीर बदल दी. साथ ही अंडरवर्ल्ड को भी बदल दिया. तब अंडरवर्ल्ड का एक सिरा आतंकवाद से जुड़ गया और दाऊद इब्राहिम इंटरनेशनल क्रिमिनल बन जाने के साथ साथ आतंकवाद की राह पर निकल पड़ा. यही वजह है कि मुंबई की गलियों में दाऊद के साथ अपराध का खेल खेलने वाला छोटा राजन धरा गया तो सबके जेहन में एक सवाल ही सवाल है कि दाऊद कब आएगा?

अब भारत को है दाऊद का इंतजार

दरअसल, 80 के दशक तक मुंबई में कोई भी बड़ा अपराध होता था तो उसका सिरा दाऊद और छोटा राजन से जुड़ता था. लेकिन 1993 के धमाकों के बाद जब भी मुंबई आतंकवाद से घायल हुई तो उसमें भी पहले पहल दाऊद का ही नाम खींचा गया.

चुनावी मुद्दा बन गया दाऊद

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इतना बड़ा नाम बन गया है कि अमेरिका उसका जिक्र करने से नहीं चूकता. भारत ने भी पाकिस्तान से बातचीत में हर बार दाऊद का नाम लिया है. कई बार दाऊद से जुड़े सबूत सौंपे गए और अब तो दाऊद चुनावी मुद्दा तक बन गया है.

राजन को पता हैं दाऊद के कई राज
छोटा राजन के पास दाऊद को लेकर कितनी जानकारी हैं और इन जानकारियों की अब कितनी अहमियत है, ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि छोटा राजन दाऊद का करीबी भी रहा और दुश्मन भी. उसे दाऊद के तमाम राज मालूम होते थे. और आज भी उसके सीने में ऐसे ही कई राज दफ्न हैं.

मुंबई को है छोटा राजन का इंतजार
दाऊद का कारोबार 50 से ज्यादा देशों में फैला है तो छोटा राजन ने भी अपना कारोबार खूब फैलाया. अब छोटा राजन धरा गया है तो मुंबई को इसलिए उसका इंतजार है क्योंकि वो ही शायद दाऊद के कुछ ऐसे राज खोल सकता है, जो अब तक कभी नहीं सुने गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement