Advertisement

कैदियों से झगड़े के बाद छोटा राजन को दूसरी सेल में भेजा गया

इंडोनेशिया के बाली शहर में पकड़े गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने जेल में अपना असली रंग दिखा दिया. राजन को जिस सेल में बंद किया गया था, उसने वहां कुछ कैदियों के साथ बदसलूकी की और उन सभी को धमकाया भी.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
परवेज़ सागर
  • बाली,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

इंडोनेशिया के बाली शहर में पकड़े गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने जेल में अपना असली रंग दिखा दिया. राजन को जिस सेल में बंद किया गया था, उसने वहां कुछ कैदियों के साथ बदसलूकी की और उन सभी को धमकाया भी.

इंडोनेशिया से मिली खबरों के मुताबिक छोटा राजन को भारी सुरक्षा के बीच बाली की जेल में रखा गया है. गुरुवार को किसी बात पर छोटा राजन की उसके साथ बंद दूसरे कैदियों से बहस हो गई. आरोप है कि छोटा राजन ने उस सभी कैदियों के साथ जमकर बदसलूकी की और उन्हें धमकाया भी. यहां तक कि बात हाथापाई तक आ गई.

दूसरे कैदियों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने इस झगड़े के बाद छोटा राजन को दूसरी सेल में शिफ्ट कर दिया. पुलिस उस पर कड़ी निगाह रख रही है. जिस सेल में छोटा राजन को रखा गया है, वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

गौरतलब है कि बीते रविवार को इंडोनेशियाई पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बाली शहर में छोटा राजन को गिरफ्तार कर लिया था. छोटा राजन 20 से अधिक हत्या के मामलों में वांछित है. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 55 वर्षीय राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ ​​मोहन कुमार उर्फ ​​छोटा राजन को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सिडनी से इंडोनेशियाई के शहर बाली पहुंचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement