Advertisement

INX मीडिया केस: चिदंबरम की हिरासत अवधि 17 अक्टूबर तक बढ़ी

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में फिर एक बार झटका लगा है. कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत अविध 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. 

पी. चिदंबरम की फाइल फोटो पी. चिदंबरम की फाइल फोटो
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

  • कोर्ट रूम के बाहर चिदंबरम के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
  • सुप्रीम कोर्ट में आईएनएक्स मामले की जल्द सुनवाई के लिए याचिका दायर

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में फिर एक बार झटका लगा है. कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत अविध 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम की पेशी से पहले कोर्ट रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

Advertisement

इसके साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता चिदंबरम को जेल में घर का खाना मंगाने की इजाजत दे दी. चिदंबरम ने इसके लिए कोर्ट ने आग्रह किया था. 

राउज एवेन्यू कोर्ट रूम के बाहर चिदंबरम के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और बहस हुई. कुछ समर्थक चिदंबरम से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस चिदंबरम को कोर्ट रूम से बाहर निकाल कर कोर्ट के लॉकअप में ले गई.

दूसरी ओर चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से उनकी जमानत याचिका रद्द किए जाने के तीन दिन बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई के लिए याचिका दायर की. चिदंबरम की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस एन.वी. रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह याचिका दायर की.

Advertisement

जस्टिस रमन्ना ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री की याचिका को सूचीबद्ध करने पर निर्णय चीफ जस्टिस रंजन गोगोई लेंगे. इसके बाद उन्होंने यह याचिका विचार करने के लिए उनके पास भेज दी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था.

इंद्राणी मुखर्जी और पीटर ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर आरोप लगाया था. इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की हत्या के संबंध में इंद्राणी और पीटर इस समय मुंबई में एक जेल में बंद हैं. चिदंबरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement