Advertisement

दादागीरी पर उतरा चीन, डोकलाम में 80 सैन्य टेंट लगाए

चीन ने विवादित इलाके में 350 भारतीय सैनिकों के मुलाबले करीब 300 PLA सैनिक तैनात किए हैं. ये भारतीय सैनिक 30 टेंट लगाए हुए हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • डोकलाम,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

डोकलाम पर पिछले सात सप्ताह से भारत और चीन के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन ने डोकलाम पर सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने डोकलाम पर 80 टेंट लगा दिए हैं. जहां पर चीनी सेना ने टेंट लगाया है, वह स्थल उत्तर डोकलाम के पोस्ट डोलाम पठार से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस इलाके में चीनी सैनिकों की संख्या आठ सौ से कम है यानी चीन ने यहां पर PLA की पूरी बटालियन तैनात नहीं की है. इतना ही नहीं, चीन ने विवादित इलाके में 350 भारतीय सैनिकों के मुलाबले करीब 300 PLA सैनिक तैनात किए हैं. ये भारतीय सैनिक 30 टेंट लगाए हुए हैं.

हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने डोकलाम पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी बढ़ाने की बात पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर किसी तरह की गतिविधि देखने को नहीं मिली है. वहीं, भारतीय सेना ने भी ऑपरेशन अलर्ट सेड्यूल को एडवांस कर दिया है. भारतीय सेना की दो सप्ताह की वार्षिक ट्रेनिंग कार्यक्रम को ऑपरेशन अलर्ट कहा जाता है, जिसके तहत सेना को इलाके की जानकारी से अवगत कराया जाता है.

Advertisement

इसके तहत 33 सुरक्षाकर्मी चीन से सटे सिक्किम बॉर्डर की निगरानी कर रहे हैं. इस दो सप्ताह की अवधि में सेना के मूवमेंट के समय को नहीं जोड़ा जाता है. आमतौर पर ऑपरेशन अलर्ट सितंबर आखिरी या अक्टूबर के शुरुआत में आयोजित किया जाता है. इसके तहत भारतीय सेना चीनी सेना को बिना कोई संकेत दिए यहां ठहरती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement