Advertisement

CJI बोले- बिना ज्ञान के वकील बनना आज के दौर में सबसे आसान

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने कहा है कि इन दिनों LLB की पढ़ाई कर वकील बनना सबसे आसान है, ऐसे में हमें वकालत के पेशे में आनेवाले लोगों के लिए कुछ बेंचमार्क बनाने होंगे जैसा कि डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और दूसरे प्रशासनिक पदों के लिए होता है.

मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर
अमित कुमार दुबे/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने कहा है कि इन दिनों LLB की पढ़ाई कर वकील बनना सबसे आसान है, ऐसे में हमें वकालत के पेशे में आनेवाले लोगों के लिए कुछ बेंचमार्क बनाने होंगे जैसा कि डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और दूसरे प्रशासनिक पदों के लिए होता है.

कई गणमान्य सेमिनार में हुए शामिल
जस्टिस ठाकुर ये बातें शनिवार को रांची में वकीलों के लिए आयोजित सतत कानूनी शिक्षा और उसके लाभ विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में कही. मुख्य न्यायाधीश इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. इस सेमिनार में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एआर दवे, जस्टिस एके सिकरी, जस्टिस आर भानुमति और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा भी शामिल हुए.

Advertisement

ज्यूडिशियल अकादमी बनाने पर जोर
भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टी एस ठाकुर ने देश भर में वकीलों और जजों के शिक्षा के लिए ज्यूडिशियल अकादमी बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा है कि अच्छा वकील बनने के लिए कानून का अच्छा जानकार भी होना चाहिए. वकालत के पेशे में आई गिरावट पर टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस ने मजाकिया लहजे में कहा कि कुछ लोग अपनी मैरिज वैल्यू बढ़ाने के लिए इस पेशे में आते हैं.

वकीलों को अपडेट रहने की जरुरत
चीफ जस्टिस ने कहा कि आम आदमी के लिए जस्टिस अफोर्डेबल और त्वरित हो ताकि उसे इसका लाभ मिल सके. इसके लिए वकीलों के साथ-साथ जजों को भी लगातार अपडेट रहने की जरुरत है. 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के साथ सरकार का रिश्ता वैसा ही है जैसा होना चाहिए.

Advertisement

जजों की कमी को लेकर बातचीत जारी
वहीं जजों के कमी के मामले में भावुक होने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि समाधान तलाशा जा रहा है. कोई भी समस्या को सुलझने में समय लगता है. चीफ जस्टिस रविवार को देवघर में झारखंड हाई कोर्ट के गेस्ट हाउस का उद्घाटन करने के साथ-साथ भोले बाबा का दर्शन भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement