Advertisement

AAP की बैठक में बोले केजरीवाल- जब अपने धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है

इस मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं और आरोपों में जरा भी सच्चाई होती तो वे जेल में होते.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा के बागी रुख के बाद पहली बार सफाई पेश की है. कपिल मिश्रा के आरोपों पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिस पर विरोधी भी यकीन नहीं कर रहे.

बैठक में शामिल नहीं हुए कुमार विश्वास
कपिल मिश्रा के आरोपों से उठे सियासी तूफान के बीच रविवार को आम आदमी पार्टी की पंजाबी बाग में राज्य स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों के अलावा पार्टी के आला नेता शरीक हुए. हालांकि AAP की इस बैठक में कुमार विश्वास मौजूद नहीं थे. इस मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं और आरोपों में जरा भी सच्चाई होती तो वे जेल में होते.

Advertisement

बहुत बड़ी ताकत है AAP: केजरीवाल
इस बैठक को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हम पर सबसे ज्यादा हमले इसलिए हो रहे है कि हम बहुत बड़ी ताकत हैं. पिछले दिनों में हमारे आंदोलन के ऊपर बड़ा हमला किया गया है, यह खुशी की बात है, यह बताता है कि उनको हमसे सबसे ज्यादा खतरा है.' केजरीवाल ने कहा कि उन पर ऐसे बेकार के आरोप लगाए गए कि विरोधी भी इस पर यकीन नहीं कर रहे.

अपनों के धोखे से बहुत दर्द होता है: केजरीवाल
कपिल मिश्रा का नाम लिए बगैर केजरीवाल ने कहा कि जब अपने ही धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने कोई चोरी नहीं की है. केजरीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ 16 हजार की थाली और 97 करोड़ के विज्ञापन का झूठ फैलाया गया.

Advertisement

अब बिना अपॉइंटमेंट मंत्रियों व विधायकों से मिल सकेगी जनता
इस बैठक में केजरीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री रोज सुबह 10 बजे जनता से बिना अपॉइंटमेंट के जरूर मिलेंगे. महीने के पहले रविवार को शाम 7 बजे हर विधानसभा में लोग घर से खाना लाकर साथ बैठेंगे और केजरीवाल गूगल हैंगआउट से 8 बजे बात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement