Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी, शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. लगातार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली और एनसीआर में साफ तौर पर नजर आ रहा है. इसके साथ ही दिल्ली शीत लहर की चपेट में भी है.

दिल्ली में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप है. (फोटो-पीटीआई) दिल्ली में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप है. (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

  • एक बार फिर शीतलहर की चपेट में दिल्ली
  • दर्जनों ट्रेनें चल रही है लेट, यात्री परेशान

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. लगातार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली और एनसीआर में साफ तौर पर नजर आ रहा है. इसके साथ ही दिल्ली शीत लहर की चपेट में भी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक इसी तरीके का मौसम बना रहेगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भी ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को यूपी में खेरी और नजीबाबाद में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां पर तापमान 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मुजफ्फरनगर में तापमान 6.8 डिग्री, मुरादाबाद में 7.4 डिग्री और बरेली में 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राजधानी लखनऊ का तापमान 11.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

कोहरे के कारण ट्रेनें लेट

वहीं, कोहरे के कारण 23 ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसमें कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3.30 घंटे लेट है. वहीं, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे लेट है. रेलवे के मुताबिक ट्रेनें एक से साढ़े तीन घंटे तक लेट चल रही हैं. रेलवे के मुताबिक, ट्रेनों के देर से आने की मुख्य वजह कोहरा और ठंड है. मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.  इसके अलावा गोरखपुर-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से दिल्ली आ रही हैं.

Advertisement

दरभंगा-नई दिल्ली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे तीस मिनट, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस और मुम्बई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement