Advertisement

एशिया कपः आज फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा अजेय भारत

भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक और बांग्लादेश 10वें स्थान पर है. छोटे फॉर्मेट के मैच में हालांकि यह मायने नहीं रखता, क्योंकि मैच की तस्वीर एक ओवर में बदल सकती है.

भारतीय टीम ने इस एशिया कप में कोई मैच नहीं हारा है भारतीय टीम ने इस एशिया कप में कोई मैच नहीं हारा है
केशव कुमार/BHASHA
  • मीरपुर,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

लगातार जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी. बांग्लादेश ने भी दिग्गज टीमों को पछाड़कर फाइनल तक का सफर तय किया है.

बांग्लादेश से काफी आगे है भारत
कागजों पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. क्योंकि भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक और बांग्लादेश 10वें स्थान पर है. छोटे फॉर्मेट के मैच में हालांकि यह मायने नहीं रखता, क्योंकि मैच की तस्वीर एक ओवर में बदल सकती है. यही नहीं भारतीय टीम इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच न हारकर अजेय है.

Advertisement

रोमांच का कॉम्बो पैक देगा यह मैच
खिताबी मुकाबले में रोचक संघर्ष देखने को मिलेग. चाहे तामिम इकबाल की आक्रामक बल्लेबाजी का सामना जसप्रीत बुमरा की तेज गेंदबाजी से हो या युवा सौम्य सरकार की टक्कर आशीष नेहरा के अनुभव से हो, दर्शकों को रोमांच की पूरी सौगात मिलेगी. रविचंद्रन अश्विन बनाम शब्बीर रहमान और रोहित शर्मा बनाम तसकीन अहमद की टक्कर भी देखने लायक होगी. तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान बाजू में खिंचाव के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं.

जीत के साथ टी20 विश्व कप की तैयारी में लगे भारत
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहेंगे कि टीम एशिया कप जीतकर टी20 विश्व कप की तैयारी पुख्ता करे. बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा की नजरें अभी टी20 विश्व कप पर नहीं है. क्योंकि उन्हें धर्मशाला में होने वाले क्वालीफाइंग दौर में नीदरलैंड और आयरलैंड से खेलना है.

Advertisement

अनुभवों का भी है बड़ा फासला
करीब 25 हजार दर्शकों के सामने होने वाले मुकाबले में धोनी एंड कंपनी की राह आसान नहीं होगी क्योंकि मेजबान को जबर्दस्त समर्थन हासिल होगा. धोनी, युवराज और विराट कोहली को बड़े फाइनल खेलने की आदत है लेकिन मशरेफ, शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान को खिताबी जीत का अनुभव नहीं मिला है. वे 2012 में खिताब जीतने के करीब पहुंचे थे लेकिन फाइनल में पाकिस्तान से हार गए. उस मैच में आखिरी ओवर में चुके महमूदुल्लाह ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के खिलाफ अनवर अली की गेंद पर चौका लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया.

फॉर्म शानदार पर सरजमीं अलग
दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. पिछले 10 में से नौ मैच जीत चुकी भारतीय टीम एडीलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से शानदार फार्म में है. यह 11वां मैच हालांकि कठिन होगा क्योंकि बांग्लादेशी सरजमीं पर खेला जा रहा है.

काम आएगा दबाव में खेलने का अनुभव
बांग्लादेशी समर्थकों की मौजूदगी से हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमरा जैसे युवाओं पर दबाव बन सकता है. वे भारत के लिए पहला फाइनल खेल रहे हैं. दोनों के पास इंडियन प्रीमियर लीग में दबाव के हालात में खेलने का अनुभव है जो काम आएगा.

Advertisement

रिजर्व बेंच को मौका देने से भारत मजबूत
रिजर्व बेंच को मौका देने के बाद भारत अब पूरी मजबूत टीम के साथ उतरेगा. रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे. रोहित ने अभी तक सर्वाधिक 137 रन बनाए हैं. धवन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. कोहली ने दो मैचों में मैच विनर की भूमिका निभाई और फाइनल में वह लय कायम रखना चाहेंगे.

काम आएगा युवराज के फॉर्म का जादू
पिच में ज्यादा उछाल नहीं होने पर सुरेश रैना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. युवराज श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अच्छी पारियां खेलकर फार्म में लौटे हैं. विकेट धीमा होने पर उनकी बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी उपयोगी साबित होगी. कप्तान धोनी ने शुरुआती मैचों में पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन शीषर्क्रम के बिखरने पर उनकी असल परीक्षा हो सकती है.

मुस्तफिजुर के बिना खेलेगा बांग्लादेश
पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक पारी खेली और एक बार फिर उनसे उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम उसी एकादश को उतार सकती है जिसने पाकिस्तान को हराया था. मुस्तफिजुर की गैर मौजूदगी में दो स्पिनरों को उतारा जा सकता है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमरा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, पवन नेगी, भुवनेश्वर कुमार.

Advertisement

बांग्लादेश : मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), तामिम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, मुशफिकर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, अराफात सन्नी, तसकीन अहमद, अल अमीन हुसैन, नासिर हुसैन, अबु हिदेर , नुरूर हसन, इमरूल कायेस.

मैच का समय : शाम सात बजे से.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement