Advertisement

दिग्विजय बोले- देश में सभी हिंदू तो विदेश में पैदा हुए हिंदुओं की क्या पहचान

बीजेपी मुसलमानों के बहाने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधती रही है. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं मेरा झुकाव मुसलमानों की ओर है. मैं न तो मुस्लिमों के लिए झुका हूं, न ही हिंदुओं के लिए.

दिग्विजय सिंह ने कहा- पहले भारतीय हूं फिर हिंदू या जो भी हूं (फाइल फोटो-ANI) दिग्विजय सिंह ने कहा- पहले भारतीय हूं फिर हिंदू या जो भी हूं (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

  • एनआरसी के बदले एनआरयूएम लाए सरकार
  • रोजगार नहीं दे रही बल्कि भटका रही सरकार

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि RSS के कार्यकर्ता कहते हैं कि हिंदुस्तान के सभी लोग हिंदू हैं. इस तर्क से अमेरिका, अफ्रीका और अन्य देशों में पैदा हुए हिंदुओं की पहचान क्या है?

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अक्सर मुसलमानों के बहाने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधती है. इसपर उन्होंने कहा कि लोगों कहते हैं मेरा झुकाव मुसलमानों की ओर है. मैं न तो मुस्लिमों के लिए झुका हूं, न ही हिंदुओं के लिए. उन्होंने कहा कि मेरा झुकाव भारत की ओर है. इस देश की विविधता में एकता से मुझे ताकत आती है. मैं पहले भारतीय हूं फिर हिंदू या जो कुछ भी हूं.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने कहा- कागज नहीं दिखाएंगे, संबित पात्रा बोले- तो नामांकन कैसे करोगे?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के बजाय 'नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइम्पलॉयड यूथ' (एनआरयूएम) लाना चाहिए. राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि RSS युवाओं को नौकरी देने के बजाय धार्मिक जुलूस जैसी गतिविधियों में शामिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नरेंद्र मोदी और अमित शाह से कहना चाहिए कि एनआरसी के बदले एनआरयूएम लाया जाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब सरकार के पास आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक्स है और वोटर कार्ड भी हैं तो एनआरसी लाने की क्या जरूरत है. उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए रजिस्टर बनाने की मांग की.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग पहुंच कर बोले दिग्विजय सिंह, दिल्ली पुलिस के आका करा रहे सबकुछ

युवाओं को सलाह देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, बेरोजगार युवाओं के लिए मेरे पास एक सुझाव है. आप अपना धर्म जरूर मानें, इसके लिए कोई नहीं रोकेगा लेकिन बीजेपी के फैलाए गए भ्रम में न फंसें. वे लोग (बीजेपी) आपको रोजगार नहीं दे रहे बल्कि ऐसे रास्ते पर उतार रहे हैं जो रोजगार से वंचित करता है. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के बदले आरएसएस उन्हें धार्मिक जुलूसों में शामिल करा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement