Advertisement

जोगी के खिलाफ CM रमन सिंह के पास पहुंचे कांग्रेस के आदिवासी नेता

कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर अजित जोगी और उनके विधायक पुत्र अमित जोगी पर FIR दर्ज करने व उनके जाति प्रमाणपत्र को जब्त करने की मांग की है.

सीएम रमन सिंह से मिले नेता सीएम रमन सिंह से मिले नेता
सुरभि गुप्ता/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति की ओर से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को गैर आदिवासी करार देने के बाद कांग्रेस ने उन पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस के आदिवासी नेताओं ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर जोगी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.  

जाति प्रमाणपत्र को जब्त करने की मांग

Advertisement

आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक मनोज मांडवी की अगुआई में कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर अजित जोगी और उनके विधायक पुत्र अमित जोगी पर FIR दर्ज करने व उनके जाति प्रमाणपत्र को जब्त करने की मांग की है. अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी मरवाही विधानसभा सीट से विधायक हैं. यह सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

कानून अपना काम करेगा

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. उनके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही हाई पावर कमेटी ने अजित जोगी की जाति की पड़ताल की है. उनके मुताबिक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भी भेज दी है.

SC जाने की तैयारी में अजित जोगी

उधर गैर आदिवासी करार देने के बाद इस मामले में राहत खोज रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी सर्वोच्च न्यायालय जाने की तैयारी में हैं. बिलासपुर हाई कोर्ट में उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई है. शिकायतकर्ताओं ने बिलासपुर हाई कोर्ट में कैविएट दायर कर जोगी से पहले खुद को सुने जाने की गुजारिश की है. इसके बाद जोगी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement