Advertisement

चीन में घातक कोरोना वायरस से 1,017 लोगों की गई जान, बीजिंग पहुंची WHO

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक इस वायरस के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई और चीन में अब तक 42,708 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं विदेशों में 390 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

कोरोना वायरस से चीन में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से चीन में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:51 AM IST

  • मरने वालों की संख्या अब 1,000 के पार
  • WHO ने जिनेवा में की एक बैठक

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 1,000 के पार पहुंच गई है, वहीं अब तक कुल 42,708 मामलों की पुष्टि हुई है. मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जिनेवा में  एक बैठक की है. बैठक का उद्देश्य सभी मामलों की जांच में तेजी लाना है. इसके साथ ही दवाई और टीके उपलब्ध कराना और इसके संक्रमण को रोकना शामिल है जो पहले से ही 20 देशों तक पहुंच चुका है.

Advertisement

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक इस वायरस के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई और चीन में अब तक 42,708 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं विदेशों में 390 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

सिर्फ सोमवार को हुई 108 मौतें

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,478 नए मामलों और 108 मौतों की जानकारी मिली है, जो एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है.

सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें हुबेई प्रांत में 103 और बीजिंग, तियानजिन, हीलोंगजियांग, अनहुई और हेनान में एक-एक मौत हुई है. कोरोनावायरस का केंद्र वुहान हुबेई की राजधानी है. कुल नए 2,478 मामलों में अकेले हुबेई में ही 2,097 मामले पाए गए.

Advertisement

आयोग ने कहा कि सोमवार को 3,536 नए संदिग्ध मामले सामने आए. आधिकारिक आकड़ों के अनुसार, नए संक्रमित मामलों में सोमवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई.

इसी बीच चीन सरकार ने वुहान में कई अधिकारियों को इस वायरस के प्रसार से निपटने में लापरवाही बरतने को लेकर पद से हटा दिया है.

और पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण के बाद छह माह के बच्चे को मिल रहा दुनिया भर से प्यार

WHO की टीम पहुंची चीन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ब्रुस एलवर्ड (आपात स्वास्थ्य स्थितियों के दिग्गज) के नेतृत्व में सोमवार रात चीन पहुंची. WHO के महानिदेशक ट्रेडोस एडरेनोम गैबरेयेसस ने कहा कि WHO के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल के कुछ लोग चीन पहुंच चुके हैं और वे चीन के साथ कोरोना वायरस (एनसीपी) का मुकाबला करेंगे. गैबरेयेसस ने कहा कि विशेषज्ञ दल में 10 से 15 सदस्य हैं. वे चीनी सहकर्मियों के साथ काम करेंगे. साथ ही उन्होंने दुनियाभर से स्वेच्छा से खुद के ज्ञान व तकनीकी योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.

टीम ने मंगलवार को कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू की. जिनेवा में 400 वैज्ञानिकों की बैठक 11-12 फरवरी को हो रही है जिसमें वायरस के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

वायरस की जांच खोजेगी टीम

WHO के स्वास्थ्य आपात परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी मार्कल रेआन ने बताया कि इस बार विशेषज्ञ दल का मकसद सीखना है. वे न सिर्फ एनपीसी के बारे में और ज्यादा ज्ञान हासिल करेंगे, बल्कि चीनी वैज्ञानिकों द्वारा वायरस की जांच करने के बारे में सीखेंगे और चीन में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी लेंगे.

और पढ़ें- कोरोनावायरस: इलाज कर रहे डॉक्टर-नर्सों में बढ़ रहीं मानसिक समस्याएं

मार्कल रेआन के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल का नेतृत्व कनाडा के मशहूर वैज्ञानिक ब्रूस एलवर्ड करेंगे, जिस के सदस्य दवाओं का विकास, वायरस विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य, पशुओं के स्वास्थ्य, पारिस्थितिकी जांच आदि अनेक क्षेत्रों के विद्वान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement