Advertisement

मुंबई में कोरोना वायरस का चौथा संदिग्ध, जांच के लिए अस्पताल में भर्ती

मुंबई में 36 साल के एक शख्स को संदिग्ध कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुंबई में कोरोना का चौथा संदिग्ध केस है. मरीज दक्षिण मुंबई का निवासी है और इसे कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कोरोना वायरस का संदिग्ध अस्पताल में भर्ती (Photo- AP) कोरोना वायरस का संदिग्ध अस्पताल में भर्ती (Photo- AP)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

  • 36 साल के एक शख्स को कोरोना संक्रमण का खतरा
  • मुंबई एयरपोर्ट पर आए कुल 2,700 लोगों की स्क्रीनिंग
चीन के वुहान में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. चीन में अब तक कोरोना के संक्रमण से 80 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि भारत में भी कोरोना का खतरा बना हुआ है. देश में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध जयपुर में मिला जबकि बिहार में भी एक संदिग्ध लड़की की पहचान हुई है. ये दोनों चीन के वुहान शहर से भारत लौटे हैं.

जयपुर और बिहार में के बाद कोरोना वायरस का एक मुंबई में भी भर्ती किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुंबई में 36 साल के एक शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुंबई में कोरोना का चौथा संदिग्ध केस है. यह मरीज दक्षिण मुंबई का निवासी है और इसे कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस से 25 की मौत, 835 संक्रमित, भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि इससे पहले तीन संदिग्ध लोगों को मुंबई के अस्पतालों में भर्ती किया गया था. मुंबई एयरपोर्ट से इन तीनों को कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह होने पर ऐहतियात के तौर पर शनिवार को भर्ती किया गया था. 19 जनवरी से 25 जनवरी यानी शनिवार तक छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए कुल 2,700 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

चीन में कोरोना से अबतक 80 की मौत

कोरोना वायरस का कहर चीन से शुरू हुआ था. चीन में अब तक इससे 80 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 2,744 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. यह जानकारी चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने दी है. कमिशन के मुताबिक 461 लोगों की हालत गंभीर है. जबकि पिछले 24 घंटे में 769 कन्फर्म केस और 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. चीन में युद्ध स्तर पर इससे बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं. कई प्रमुख शहरों में लोगों को बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस से संक्रमित हुई केरल की नर्स, सीएम ने केंद्र को लिखा खत

दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर जारी

इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं. मकाऊ में 5, ताइवान में 4 कोरोना वायरस से प्रभावित लोग पाए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में चार-चार, कोरिया रिपब्लिक, जापान, फ्रांस और मलेशिया में तीन-तीन केस सामने आए हैं. साथ ही वियतनाम में दो और नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement