Advertisement

CRIME NEWS@ 7 PM: जुर्म की दुनिया की टॉप 5 खबरें

CRIME NEWS@ 7 PM: जुर्म की दुनिया की अभी तक की टॉप 5 खबरें.

अपराध जगत की अभी तक की 5 बड़ी खबरें अपराध जगत की अभी तक की 5 बड़ी खबरें
राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

दिल्लीः पतंजलि स्टोर में सेंधमारी, 10 लाख की स्वर्णकांति क्रीम और घी चोरी

दिल्ली के बेखौफ चोरों ने इस बार बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर पर हाथ साफ कर डाला. चोरों ने स्टोर से 10 लाख रुपये की कीमत का देशी घी और स्वर्णकांति क्रीम से भरी पेटियां चुरा लीं. चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस जल्द चोरों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने की बात कह रही है.

Advertisement

हाईटेक हुई दिल्ली पुलिस, अब चलती-फिरती 'तीसरी आंख' रखेगी आप पर नजर

राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद नजर आ रही है. अब चलती-फिरती तीसरी आंख दिल्ली की जनता की सुरक्षा करेगी. इसका मतलब यह है कि दिल्ली पुलिस के जवान अब बॉडी पर लगे कैमरे से और ज्यादा मुस्तैद रह पाएंगे.

दिल्लीः बच्चे को अगवा कर बेचने की फिराक में था रिक्शाचालक, अरेस्ट

दिल्ली में तीन दिन पहले किडनैप हुए एक नाबालिग बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला. एक रिक्शा चालक ने बच्चे का अपहरण किया था. आरोपी बच्चे को बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले कि वह अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता पुलिस ने उसे धर दबोचा.

बिहारः अय्याश पति कर्ज चुकाने के लिए पत्नी से करवाता था 'गलत काम'

Advertisement

बिहार के कटिहार जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अय्याश पति अपनी अय्याशी के लिए पत्नी को ही गैर मर्दों के हाथों बेचता था. पीड़ित महिला जब इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. एसपी से शिकायत के बाद पुलिस आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

पश्चिम बंगाल: 'ब्लू व्हेल' ने ली एक और बच्चे की जान! बाथरूम में मिली लाश

'ब्लू व्हेल' गेम मौत का दूसरा नाम बन चुका है. यह गेम तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. शनिवार को एक और छात्र इस जानलेवा गेम का शिकार हो गया. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में 10वीं क्लास के छात्र अनकन ने बाथरुम में जाकर आत्महत्या कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement