Advertisement

साइरस मिस्त्री का शेयरधारकों को पत्र, कहा- टाटा समूह किसी की जागीर नहीं

इसमें कहा गया है कि यह समूह के शेयरधारकों का है, जिसमें आप सभी शामिल हैं. मैं इसलिए आप सबसे गुजारिश करता हूं कि आप अपनी आवाज तेजी से और स्पष्टता से उठाएं. मैं आपसे भविष्य को परिभाषित करने का हिस्सा बनने की गुजारिश करता हूं.

मिस्त्री का शेयरधारको को पत्र मिस्त्री का शेयरधारको को पत्र
IANS
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

टाटा संस के बेदखल अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने समूह के शेयरधारकों को पत्र लिख कर कहा कि टाटा समूह किसी की निजी जागीर नहीं है. मिस्त्री का यह पत्र को टाटा समूह की असाधारण आमसभा (ईजीएम) से पहले आया है.

साइरस मिस्त्री ने अपने पत्र में कहा कि टाटा समूह की किसी की निजी जागीर नहीं है, यह किसी एक व्यक्ति का नहीं है, न ही यह टाटा के ट्रस्टियों का है, न ही यह टाटा संस के निदेशक का है, न ही सक्रिय कंपनियों के निदेशकों का है.

Advertisement

इसमें कहा गया है कि यह समूह के शेयरधारकों का है, जिसमें आप सभी शामिल हैं. मैं इसलिए आप सबसे गुजारिश करता हूं कि आप अपनी आवाज तेजी से और स्पष्टता से उठाएं. मैं आपसे भविष्य को परिभाषित करने का हिस्सा बनने की गुजारिश करता हूं.

उन्होंने लिखा कि टाटा संस , खासतौर पर टाटा के ट्रस्टों की संचालन व्यवस्था में सुधार जरूरी है. सरकार का यह स्वाभाविक दायित्व है कि वह टाटा ट्रस्ट की बिगड़ी संचालन व्यवस्था में सुधार के लिए हस्तक्षेप करें, जो कि सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट हैं और भारत के लोगों की संपत्ति है और यहां पारदर्शी संचालन व्यवस्था लागू की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement