Advertisement

‘50 शेड्स ऑफ ग्रे’ की एक्‍ट्रेस डेकोटा के साथ अवॉर्ड लेते समय ये क्या हुआ

‘50 शेड्स ऑफ ग्रे’ की एक्‍ट्रेस डेकोटा जॉनसन जैसे ही इस अवॉर्ड समारोह में स्टेज पर आईं, उनकी ड्रेस पीछे से खुल गई. उसके बाद क्या हुआ, आप भी जानें:

डेकोटा जॉनसन डेकोटा जॉनसन
वन्‍दना यादव
  • लंदन,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

इस साल का 43वें पीपल्‍स चॉइस अवाॅर्ड कई बातों और घटनाओं के कारण यादगार बन गया. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को भी यहां एक ट्राॅफी मिली, लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ की एक्ट्रेस डेकोटा जॉनसन ने.

2015 में आई हॉलीवुड मूवी ‘50 शेड्स ऑफ ग्रे’ के लिए ड्रामेटिक एक्‍ट्रेस का अवाॅर्ड जीतने वाली डेकोटा जॉनसन ने इस कैटगरी की रेस में शामिल कई बड़ी और बेहतरीन उम्‍मीदारों, केट विंसलेट, जेनिफर लोपेज और रेचल एडम्‍स, को पीछे छोड़ते हुए इस अवाॅर्ड को हासिल किया.

Advertisement

जैसे ही डेकोटा जॉनसन अपना अवाॅर्ड लेने स्‍टेज पर गईं तो उनको ट्रॉफी देने के लिए मौजूद एक्‍ट्रेस लेसली मन ने उन्‍हें गले लगा लिया. गले लगाते ही लेसली का हाथ डेकोटा जॉनसन की ड्रेस पर पड़ा और फिर अचानक उनकी ड्रेस की जिप खुल गई. ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं लेकिन डेकोटा जॉनसन ने स्थिति को संभालते हुए, जो किया और कहा वह काबिलेतारीफ है.

देखें वीडियो

डेकोटा जॉनसन ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लोग मुझे ऐसे देख रहे हैं. फिल्‍मों में सभी लोग मुझे पहले ही काफी करीब से देख चुके हैं. बात भी सही थी. फिल्‍मों में अपना किरदार अदा करते हुए कई बार हीरोइन्‍स को बोल्‍ड एक्‍ट करने पड़ते हैं लेकिन जब बात मालफंक्‍शन जैसी घटनाओं की होती है तो लोग तिल का ताड़ बना देते हैं. लेकिन डेकोटा जॉनसन ने इस बात को कॉन्‍िफडेंस के साथ मोल्‍ड करते हुए इस शो में बैठे हर शख्‍स का दिल जीत लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement