Advertisement

हाफिज की हवा में आकर हेडली ने की 'क्रांति'

मुंबई हमलों के साजिशकर्ता आतंकी डेविड हेडली ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए गवाही में कबूल किया है कि वो जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद से प्रभावित था.

डेविड हेडली, हाफिज सईद डेविड हेडली, हाफिज सईद
सबा नाज़
  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

मुंबई हमलों के गुनहगार आतंकी डेविड हेडली ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए गवाही में बताया कि वो जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद का भक्‍त है. उसने बताया कि हाफिज की हवा में ही बहकर उसने भारत के खिलाफ क्रांति करने का मन बनाया. पूछताछ में सामने आईं इन बातों से जाहिर होता है कि हेडली के लिए हाफिज जैसा कोई नहीं है.

Advertisement

1. हाफिज सईद से ट्रेनिंग कैंप में मिला था.

2. हाफिज सईद और उसके भाषणों से काफी प्रभावित था.

3. हाफिज के कहने पर ही लश्‍कर ज्‍वॉइन किया.

4. वीडियो दिखाकर हमलों के लिए प्रेरित किया गया.

5. सईद से लगातार मिलते थे निर्देश.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement