Advertisement

दिल्‍ली: बुधवार तक स्‍कूल बंद, इन 6 तरीकों से बच्‍चों को बचाएं प्रदूषण से...

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्‍ली सरकार ने बुधवार तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद कर दिए हैं. बच्‍चों को प्रदूषण से बचाने के लिए आप ये कर सकते हैं...  

वायु प्रदूषण वायु प्रदूषण
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

दिल्‍ली को दीपावली काफी महंगी पड़ी है. दिवाली की रात पटाखों से जो प्रदूषण हुआ उसकी एक मोटी चादर अब भी दिल्‍ली पर छाई है. हर ओर कोहराम है. स्मोक और फॉग ने मिलकर कुछ ऐसा कहर ढाया है कि दिल्‍ली सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं.

बता दें कि दिल्ली और एनसीआर के कई स्‍कलों ने तो पहले ही सोमवार तक स्‍कूल बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन अब दिल्‍ली सरकार ने आदेश दिया है कि दिल्‍ली का कोई स्‍कूल बुधवार तक नहीं खुलेगा. बच्‍चों पर प्रदूषण के कहर को रोकने के मकसद से यह कदम उठाया गया है. इस बीच, विशेषज्ञों ने यह सलाह भी दी है कि अभिभावक इस दौरान बच्‍चों को बाहर निकलने से रोकें. ऐसे में में बच्‍चों के लिए भी यह प्रदूषण दोहरा संकट ले आया है.

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण से बचाव का केजरीवाल फॉर्मूला, स्कूल-फैक्ट्री बंद, फिर लागू हो सकता है ऑड-इवन

चूंकि विशेषज्ञ यह कह रहे हैं कि इस प्रदूषण का सबसे ज्‍यादा असर बच्‍चों पर होगा, इसलिए आप अपने बच्‍चों को ये करके प्रदूषण से बचाएं-

  • जब भी बच्‍चे बाहर निकलें यह सुनिश्चित कर लें कि उन्‍होंने पॉल्‍यूशन मॉस्‍क पहना हो. घर के दूसरे सदस्‍यों को भी ये समझाएं.
  • प्रदूषण से बचने का एक कारगर उपाय है अच्‍छा इम्‍यूनिटी लेवल. इसलिए पोषणयुक्‍त भोजन खाना आवश्‍यक है साथ ही खूब पानी पीएं और पिलाएं.

प्रदूषण से बीमार नहीं होना चाहते, तो अपनाएं ये 5 उपाय

  • हालांकि दिल्‍ली सरकार ने आज यह आदेश दिया है कि निर्माण कार्य अगले 5 दिन तक बंद रहेंगे पर अगर कहीं ये चल रहे हों तो इनसे दूर रहने का प्रयास करें.
  • घर के आसपास सड़क को अवश्‍य धोएं. इससे उड़ने वाली धूल बैठ जाएगी.

दिल्ली-NCR में स्मॉग की वजह से स्थिति नाजुक, स्कूल हो रहे बंद

Advertisement
  • बच्‍चों की टेक्‍स्‍टबुक्‍स में लिखा है कि किस तरह से पौधे उगाए जाएं और कौन से पौधे उगाने से सांस लेने में बेहतरी लगती है. कुछ पौधे ताे काफी ऑक्‍सीजन रिलीज करते हैं इसलिए इन इंडोर प्‍लांट्स को लगाएं. बच्‍चों को ऐसा करने के लिए कहें.
  • इस समय में बाहर जाकर व्‍यायाम ना करें. अगर योग या ध्‍यान करना है कि तो ऐसे स्‍थान पर जाएं जहां आसपास खूब सारी हरियाली और पेड़ हों.बच्‍चों को इंडोर गेम्‍स खेलने के लिए कहें.

बता दें कि इस बीच चीन की राजधानी बीजिंग ने भी बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अपने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है. बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए वे कई कारखाने भी बंद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement