Advertisement

दिल्ली: सत्येंद्र जैन की बेटी बनी मोहल्ला क्लीनिक की सलाहकार, हुआ विवाद

आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी को मोहल्ला क्लीनिक में सलाहकार बनाने पर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. गोपनीय तरीके से की गई नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष ने केजरीवाल सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.

सबा नाज़
  • ,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी को मोहल्ला क्लीनिक में सलाहकार बनाने पर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. गोपनीय तरीके से की गई नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष ने केजरीवाल सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.

दिल्ली सचिवालय की नौवी मंजिल पर मोहल्ला क्लीनिक के लिए तैयार किया गया ऑफिस विवादों में इसलिए हैं क्योंकि इसकी देखरेख कोई और नहीं बल्कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी कर रही हैं. सलाहकार और इंचार्ज के तौर पर मंत्री जी की बेटी सौम्या जैन को नियुक्त किया गया है. मामला बेटी का था तो स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सफाई देने में जरा भी देरी नहीं की.

Advertisement

विपक्ष को मिला मुद्दा
आम आदमी पार्टी सरकार ने इससे पहले भी अपने कार्यकर्ताओं और करीबियों को अहम पदों पर काबिज कर रखा है. फिलहाल मंत्री जी की बेटी की नियुक्ति ने विपक्ष को सरकार के खिलाफ एक और मुद्दा दे दिया है.

साल के अंत तक 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाएगी दिल्ली सरकार
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने साल के अंत तक एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएं जाने का टारगेट रखा है. सरकार आने वाले दिनों में किराए पर चलने वाले मोहल्ला क्लीनिक को जल्द स्थायी करने का भी प्लान बना चुकी है. यही वजह है कि मंत्री जी की बेटी का पद काफी अहम माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement