Advertisement

अनियमित कॉलोनियां दुधारू गाय, नेता आएंगे वोट मांगेंगे: सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा हम बेसिक जरूरतों बिजली, पानी, सीवर के काम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. 75 फीसदी दिल्ली ऐसी है, जहां बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. जो कानून के मुताबिक फाइल है, उसे पास कर देंगे, जो नहीं है उसे जेल भेज देंगे. पिछले 50 साल में जितने अधिकारी थे, उनकी फाइल खोली जाए कि खाली जमीन पर कब्ज़ा क्यों करने दिया?

मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया
अंजलि कर्मकार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 75 फीसदी ऐसी जगह है, जो फोर कॉर्नर हैं. अनियमित कॉलोनी को नियमित करने की लड़ाई चल ही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अनियमित कॉलोनियां दुधारू गाय हैं. नेता आएंगे और वोट मांगेंगे.

मनीष सिसोदिया ने कहा हम बेसिक जरूरतों बिजली, पानी, सीवर के काम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. 75 फीसदी दिल्ली ऐसी है, जहां बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. जो कानून के मुताबिक फाइल है, उसे पास कर देंगे, जो नहीं है उसे जेल भेज देंगे. पिछले 50 साल में जितने अधिकारी थे, उनकी फाइल खोली जाए कि खाली जमीन पर कब्ज़ा क्यों करने दिया?

Advertisement

एसीबी जांच को लेकर उन्होंने कहा कि हमें जेल भेजना या सीबीआई से जांच करवाना हो, करवा लो. कानून के उलट पानी देना पड़ा, तो वो भी देंगे. ऐसे कानून का क्या करना है, जो टैंकर माफिया को शह देता हो. मैं एसीबी से नहीं डरता. तीन नहीं 300 घंटे बैठकर जवाब देने को तैयार हूं. दिल्ली सरकार और एलजी को लीग से हटकर फैसले लेने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement