Advertisement

दिल्ली में केजरीवाल सरकार अंतरिम बजट पेश करे: विजेन्द्र गुप्ता

एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. अब बीजेपी ने इस बीच केजरीवाल सरकार से मांग की है कि वो दिल्ली में पूर्ण बजट की बजाय अंतरिम बजट पेश करें

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST

एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. अब बीजेपी ने इस बीच केजरीवाल सरकार से मांग की है कि वो दिल्ली में पूर्ण बजट की बजाय अंतरिम बजट पेश करें. दरसअल बीजेपी को लगता है कि दिल्ली सरकार एमसीडी चुनाव को देखते हुए बजट में लोक लुभावनी स्कीम पेश कर सकती है. वे कहते हैं कि केजरीवाल सरकार लोक लुभावन घोषणा कर दिल्ली वालों को गुमराह कर सकती है. उपराज्यपाल को निगम चुनाव से पहले पूर्ण बजट पेश करने पर रोक लगानी चाहिए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी कर चुकी है विरोध
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में पहली बार 1 फरवरी को बजट प्रस्तुत करने की घोषणा की थी. अरविंद केजरीवाल ने इसका विरोध किया था. उन्होंने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश करने की मांग की थी. अब वे खुद चुनावी फायदे के लिए बजट का राजनीतिकरण कर रहे हैं. इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।

बीजेपी को सता रहा है डर
बीजेपी को लगता है केजरीवाल सरकार चुनाव आयोग द्वारा निगम चुनावों की अधिसूचना जारी करने से पहले ही बजट पेश कर सकती है. वे उसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. इसीलिए नियमों का उल्लंघन कर मार्च के पहले सप्ताह में सरकार बजट सत्र बुलाने जा रही है. इस संबंध में अब तक विधायकों को सूचना नहीं दी गई है. जबकि विधायकों को 14 दिन पहले इसकी सूचना दी जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement