Advertisement

अब दिल्ली के गड्ढों पर भी केजरीवाल को घेरेगी बीजेपी

आजतक की रिपोर्ट के बाद अब बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है और कहा कि दिल्ली की सड़कें गढ्ढों से भरी हुई हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सरकार अब भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुई है और दिल्ली वाले परेशान हो रहे हैं.

बीजेपी विधानसभा में उठाएगी सड़कों में गड्ढों का मुद्दा बीजेपी विधानसभा में उठाएगी सड़कों में गड्ढों का मुद्दा
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

दिल्ली की सड़कें गड्ढों से भरी हैं और सड़कों की मरम्मत सालों से नहीं हुई है. आजतक की रिपोर्ट के बाद अब बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है और कहा कि दिल्ली की सड़कें गढ्ढों से भरी हुई हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सरकार अब भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुई है और दिल्ली वाले परेशान हो रहे हैं.

Advertisement

 

आजतक ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण और हमेशा ट्रैफिक से भरी रहने वाली रोड भी खस्ता हाल है. इस रोड की मरम्मत भी सालों से नहीं हुई है, क्योंकि इस पर कॉमनवेल्थ खेलों के लिए बनायी गई अलग लेन की मार्किंग भी अभी तक मौजूद है. इससे जाहिर होता है कि कॉमनवेल्थ खेलों के बाद से इस महत्वपूर्ण रोड को बनाने की बात तो छोड़िए रि-कार्पेटिंग तक नहीं हुई है. इस बार बारिश में यहां कई जगह गढ्डे भी हो गए हैं.

 

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार सिर्फ टकराव करने में जुटी रहती है. केजरीवाल केंद्र पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हैं, लेकिन जो काम उसके ज़िम्मे आते हैं उनकी बदहाली बताती है कि केजरीवाल सरकार का इरादा काम करने का है ही नहीं. रिंग रोड की बदहाली पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार को बने ढाई साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन सरकार रिंग रोड जैसी अहम सड़क को भी नहीं सुधार पाई.

Advertisement

 

विजेंद्र गुप्ता ने वाटरलॉगिंग को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार विधानसभा में खुद मान चुकी है कि पीडब्ल्यूडी के नाले साफ नहीं हुए हैं. गुप्ता ने कहा इसका सारा दोष भले ही सरकार अफसरों पर डाल रही हो, लेकिन ये साफ है कि इसकी ज़िम्मेदारी संबंधित मंत्री की है. दिल्ली में हो रही वाटरलॉगिंग केजरीवाल सरकार की नाकामी का नतीजा है. सरकार अपना काम नहीं कर पाई और जब उसकी नाकामी सड़कों पर भरे पानी की शक्ल में सामने हैं तो वो इससे अपना पल्ला झाड़ रही है.

 

विधानसभा में उठाएगी मुद्दा

बीजेपी ने कहा कि अगस्त में होने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया जाएगा. बीजेपी सरकार से इस लापरवाही पर जवाब भी मांगेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement