Advertisement

दिल्ली: सीलिंग पर व्यापारियों को राहत, BJP ने लिया क्रेडिट

बैठक में प्रस्ताव पास करके शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है. जिसके बाद मंत्रालय नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके तहत FAR(फ्लोर एरिया रेश्यो) की साइज बढ़ाकर 350 स्क्वायर फ़ीट कर दिया गया है जिसके लिए दुकानदारों को पार्किंग बनानी होगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित मिश्रा/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई महीने से सीलिंग झेल रहे व्यापारियों को अब जल्द राहत मिलने वाली है. व्यापारियों को कैसे राहत दी जाए इसको लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में माथापच्च्ची चल रही थी. सीलिंग पर राहत देने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ डीडीए की मीटिंग हुई.

बैठक में प्रस्ताव पास करके शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है. जिसके बाद मंत्रालय नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके तहत FAR(फ्लोर एरिया रेश्यो) की साइज बढ़ाकर 350 स्क्वायर फ़ीट कर दिया गया है, जिसके लिए दुकानदारों को पार्किंग बनानी होगी.

Advertisement

अगर ऐसे हालात हैं जहां पार्किंग नहीं बन सकती तो फिर पैदल मार्ग बनाना होगा जिससे गाड़ियां वहां तक न पहुंच सकें. यानी करोल बाग, पटेल नगर जैसे कई दुकानदारों को इसका फायदा होगा.  

साथ ही जिन दुकानदारों को जितनी जमीन आवंटित की गई थी और कुछ जमीन को छोड़ना था, अब वो जमीन खरीदकर अपने दुकान की साइज बढ़ा सकते हैं. यानी अमर कॉलोनी जहां सीलिंग की मार सबसे ज्यादा थी उनको भी इसका फायदा होगा. साथ ही तिलक नगर, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर जैसे इलाके जहां लोग 1962 से पहले बसे थे अब उनको भी इसमें राहत मिल सकेगी.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा जैसे ही दिल्ली में सीलिंग शुरू हुई कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदर ठहराने लगी थीं, लेकिन ये राहत बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के कोशिशों का ही नतीजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement