Advertisement

BB: चोट लगने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ पर चिल्लाईं देवोलीना भट्टाचार्जी, Video

बिग बॉस में हिंदुस्तानी भाऊ की एंट्री के बाद से शो में एटंरटेनमेंट दोगुना हुआ है. लेकिन लगता है अपकमिंग एपिसोड में भाऊ के गुस्से की गाज कंटेस्टेंट्स पर गिरने वाली है.

हिंदुस्तानी भाऊ-देवोलीना भट्टाचार्जी हिंदुस्तानी भाऊ-देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

बिग बॉस में हिंदुस्तानी भाऊ की एंट्री के बाद से शो में एटंरटेनमेंट दोगुना हुआ है. अभी तक हिंदुस्तानी भाऊ की किसी घरवाले से अनबन नहीं हुई है. लेकिन लगता है अपकमिंग एपिसोड में भाऊ के गुस्से की गाज कंटेस्टेंट्स पर गिरने वाली है. हिंदुस्तानी भाऊ अपने फॉर्म में नजर आने वाले हैं.

क्या है लग्जरी बजट टास्क?

दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट टास्क दिया है. दो टीमें बनाई गई हैं. टास्क के दौरान गार्डन एरिया में दोनों टीमों के नाम के एक-एक अधूरे घर बनाए गए हैं. घरवालों को इन अधूरे घरों को पूरा करना है. दोनों टीमों को घर तैयार करना है, पेपर को पेंट करके बनाना है. इस दौरान विरोधी कोशिश करेंगे कि सामने वाली टीम का घर कम बने. टास्क के दौरन दोनों टीमों में गहमागहमी देखने को मिलेगी.

Advertisement

भाऊ पर चिल्लाईं देवोलीना

शुक्रवार के एपिसोड में अरहान खान और विशाल आदित्य सिंह एग्रेसिव होते दिखेंगे. इस दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे का घर तोड़ती हैं. तभी हिंदुस्तानी भाऊ के घर का ढांचा गिराते वक्त गलती से देवोलीना भट्टाचार्जी के पैर में चोट लग जाती है. भाऊ देवोलीना को गले लगाकर सॉरी बोलते हैं लेकिन देवोलीना काफी एग्रेसिव हो जाती हैं. वो भाऊ पर चिल्लाने लगती हैं. देवोलीना का गुस्सा देख भाऊ हक्के-बक्के रह जाते हैं.

बिग बॉस देंगे घरवालों को सजा

टास्क के दौरान विशाल और अरहान काफी एग्रेसिव हो जाते हैं. दोनों टीमें एक-दूसरे के घर के ढांचे ही तोड़ देती है. जिसपर बिग बॉस गुस्सा होकर सजा सुनाएंगे. आज रात के एपिसोड में मालूम पड़ेगा कि बिग बॉस घरवालों को क्या सजा देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement