Advertisement

जानिए, क्यों बंद हो गया वह ढाबा, जहां राहुल गांधी ने खाए थे पकौड़े

दरअसल राहुल गांधी ने जिस ढाबे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पकौड़े पर चर्चा की थी, उस ढाबे के मालिक मौला के घर में शादी है और इसी चलते ढाबा पिछले 15 दिनों से बंद है.

ढाबा जहां राहुल गांधी खाए थे पकौड़े ढाबा जहां राहुल गांधी खाए थे पकौड़े
आशुतोष मिश्रा/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

इस साल फरवरी में कर्नाटक दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायचूर में हाइवे के किनारे जिस ढाबे पर पकौड़े खाए थे, वह ढाबा बंद हो गया है. राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच ढाबे का बंद होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल राहुल गांधी ने जिस ढाबे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पकौड़े पर चर्चा की थी, उस ढाबे के मालिक मौला के घर में शादी है और इसी चलते ढाबा पिछले 15 दिनों से बंद है.

Advertisement

बता दें कि इसी साल 12 फरवरी को राहुल गांधी जब कर्नाटक दौरे पर गए थे तो उन्होंने रायचूर में हाइवे के किनारे मौला के ढाबे पर मिर्ची के पकौड़े का लुत्फ उठाया था. ढाबे के मालिक ने खुशी के साथ राहुल गांधी की आवभगत की थी और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पकौड़े खाने वाली तस्वीर भी अपने ढाबे पर लगा रखी है.

मौला के घर में शादी का कार्यक्रम प्रस्तावित है और इसी की वजह से पिछले 15 दिनों से उनका ढाबा बंद है. आसपास के लोग उनके साथ मजाक करते हुए कहते हैं कि जब से राहुल गांधी ने उनके यहां पकौड़े खाए तब से इन का ढाबा बंद हो गया. मगर मौलाना 'आजतक' से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी उनके यहां पकौड़े खाने आए थे तो उन्होंने उनसे कोई मांग नहीं की बल्कि उनको देखकर वह बहुत खुश थे.

Advertisement

मौला चाहते हैं कि राहुल गांधी अगली बार जब कर्नाटक आए तो एक बार फिर उनके ढाबे पर आएं और इस बार वह राहुल गांधी को गरम पकौड़े के साथ स्पेशल चाय भी पिलाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement