Advertisement

जानें, नवरात्र कब से, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

नवरात्रि में मां दुर्गां के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. जानें क्या होगा पूजा का सही समय

MA DURGA MA DURGA
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

शारदीय नवरात्र इस बार 21 सितंबर से शुरू हो रहा है. नवरात्र के नौ दिन में मां अपने भक्तों पर दिल खोलकर आर्शीवाद बरसाती हैं. नवरात्र के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

पितृपक्ष में किन पशु-पक्षियों को कराया जाता है भोजन, क्या है महत्व

शुभ मुहूर्त

21 सितंबर को मां के शैलपुत्री रूप की पूजा होगी. 21 को सुबह 6:03 बजे से 8:22 बजे तक का समय शुभ है पूजा करने के लिए.

Advertisement

जानें, पितृपक्ष में क्यों नहीं करते शुभ कार्य और शादी की शॉपिंग

कलश स्थापना

अगर आप घर में कलश स्थापना कर रहे हैं तो सबसे पहले कलश पर स्वास्तिक बनाएं. फिर कलश पर मौली बांधें और उसमें जल भरें. कलश में साबुत सुपारी, फूल, इत्र और पंचरत्न व सिक्का डालें. इसमें अक्षत भी डालें.

मेहंदीपुर बालाजी दूर करेंगे पैसों की तंगी, बीमारी और ऑफिस की परेशानी

अखंड जोत

ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में नवरात्र के दौरान अखंड दीप जलाया जाता है, उन पर मां का विशेष आर्शीवाद होता है. लेकिन ध्यान रहे कि अखंड दीप जलाने के कुछ नियम होते हैं. मसलन अखंड दीप जलाने वाले व्यक्ति को जमीन पर ही बिस्तर लगाकर सोना पडता है. किसी भी हाल में जोत बुझना नहीं चाहिए और इस दौरान घर में भी साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement