Advertisement

कौन होगा Bigg Boss 13 का तीसरा फाइनलिस्ट? डॉली बिंद्रा ने लिया इस घरवाले का नाम

Bigg Boss 13 डॉली बिंद्रा ने इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की पर्सनैलिटी की तारीफ की है. डॉली का मानना है कि ये कंटेस्टेंट फिनाले के दिन तीसरी पोजिशन पर जगह बना सकता है.

Bigg Boss 13 डॉली बिंद्रा Bigg Boss 13 डॉली बिंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला को सीजन 13 का विनर बताया है. डॉली चाहती हैं कि फिनाले के दिन सलमान खान के बगल में सिद्धार्थ और शहनाज गिल खड़े हो. डॉली का मानना है कि सिर्फ सिडनाज ने ही शो को 100 फीसदी दिया है.

पारस के गेम पर क्या बोलीं डॉली?

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू मे डॉली बिंद्रा ने बताया कि पारस छाबड़ा तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना सकते हैं. पारस छाबड़ा के गेम पर कमेंट करते हुए डॉली बिंद्रा ने कहा- पारस अच्छे दिखते हैं, उन्होंने काफी एंटरटेन भी किया है. कई लोग पारस और उनकी पर्सनैलिटी की तारीफ कर रहे हैं. वो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. पहले उसमें शो जीतने की आग थी. लेकिन अब वो कहीं कमजोर पड़ गए हैं. मैं पारस को तीसरे स्पॉट पर देखती हूं.

Advertisement

Bigg Boss 13: प्रियंका चोपड़ा की बहन ने कहा- BB को आसिम का शुक्रगुजार होना चाहिए

सिद्धार्थ को टारगेट करने पर भड़कीं डॉली

सिद्धार्थ पर शो में फीमेल से बदतमीजी करने के आरोप लगे. सिद्धार्थ को कई बार टारगेट भी किया गया. देवीलीना ने टास्क के दौरान सिद्धार्थ पर मीटू केस करने का आरोप लगाया था. सिद्धार्थ को फीमेल्स द्वारा टारगेट किए जाने पर डॉली ने रिएक्ट किया है. डॉली ने कहा- रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, माहिरा शर्मा, इन लड़कियों ने सिद्धार्थ शुक्ला को अलग-अलग तरह से टारगेट किया है.

Bigg Boss 13: क्या सलमान के दबाव में हिमांशी ने आसिम को कहा था I Love You?

''ये रियलिटी शो है ना कि ड्रामा शो, जहां वे ऐसी बातें करें कि वो FIR दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कराएंगी. अगर ये गंभीर मुद्दा है तो हेडलाइन बनाने के लिए इसका इस्तेमाल मत कीजिए. ये सेंसटिव मामले हैं. इन तीनों लड़कियों ने अमर्यादित तरीके से सिद्धार्थ को टारगेट किया है. उन्होंने जानबूझकर सिद्धार्थ पर वार किया.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement