Advertisement

15 जून से 31 नए देशों को मिलेगा ई वीजा स्कीम का फायदा

ई-टूरिस्ट वीजा मुहैया कराने की ओर सरकार बड़ा कदम उठाने की ओर है. सरकार अब 31 नए देशों को ई-टूरिस्ट वीजा की सुविधा देने जा रही है. टूरिस्ट 15 जून से भारत के 7 नए एयरपोर्ट से इस सुविधा का फायदा ले सकेंगे.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

ई-टूरिस्ट वीजा मुहैया कराने की तरफ सरकार बड़ा कदम उठाने की ओर है. सरकार अब 31 नए देशों को ई-टूरिस्ट वीजा की सुविधा देने जा रही है. टूरिस्ट 15 जून से भारत के 7 नए एयरपोर्ट से इस सुविधा का फायदा ले सकेंगे.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, जिन देशों को इस सुविधा का फायदा मिलने जा रहा है, उन देशों में यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, नीदरलैंड, पुर्तगाल, मलेशिया, तंजानिया और अर्जेंटीना शामिल हैं. देश में अब 7 नए एयरपोर्ट्स में भी इस सुविधा को उपलब्ध कराया गया है. इन एयरपोर्ट्स में जयपुर, अमृतसर, गया, लखनऊ, त्रिची, वाराणसी और अहमदाबाद के एयरपोर्ट्स शामिल हैं.

Advertisement

ई-टूरिस्ट सुविधा के लिए इन एयरपोर्ट्स का चुनाव बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट आने की वजह से किया गया है. याद रहे कि इस वक्त करीब 45 देशों के लिए ई-वीजा स्कीन उपलब्ध है. भारत के नौ इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस स्कीम में इस वक्त शामिल हैं. जून के बाद ई-वीजा स्कीम से फायदा उठाने वाले देश और एयरपोर्ट क्रमश: 76 और 16 हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement