Advertisement

भरूच में EVM से लदा ट्रक पलटा, हार्दिक ने पूछा- कांड को क्या नाम दें?

इस हादसे को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांड कहते हुए एक ट्वीट किया. हादसे के बाद बिखरे पड़े ईवीएम की तस्वीर के साथ हार्दिक ने ट्वीट में कहा कि रिकाउंटिंग की मांग उठते ही EVM भरी ट्रक पलटी, इस कांड को कया नाम दें?

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राहुल विश्वकर्मा
  • अहमदाबाद,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

गुजरात के भरूच शहर में गुरुवार दोपहर करीब 100 ईवीएम और वीवीपैट लेकर जा रहा एक ट्रक पलट गया. हादसे में तीन मजदूर घायल हुए हैं. ये सभी ईवीएम भरूच के जम्बूसर विधानसभा सीट के लिए सुरक्षित रखा गया था. इन्हें गोदाम ले जाया जा रहा था.

इस हादसे को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांड कहते हुए एक ट्वीट किया. हादसे के बाद बिखरे पड़े ईवीएम की तस्वीर के साथ हार्दिक ने ट्वीट में कहा कि रिकाउंटिंग की मांग उठते ही EVM भरी ट्रक पलटी, इस कांड को कया नाम दें?

Advertisement

भरूच जिले के जिलाधिकारी संदीप सांगले ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट को जम्बूसर से भरूच शहर स्थित गोदाम ले जाया जा रहा था. इन ईवीएम को हाल में हुये विधानसभा चुनाव में प्रयोग नहीं किया गया था. इन्हें भरूच के जम्बूसर विधानसभा सीट के लिये सुरक्षित रखा गया था. यहां नौ दिसंबर को चुनाव हुऐ थे. दुर्घटना के बारे में पता चलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरी मशीनों को सुरक्षित किया. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना भरूच जिले के देरोल गांव के करीब हुई.

भरूच तहसील के पुलिस निरीक्षक आर के लाडवा ने बताया कि दुर्घटना में ट्रक के तीन श्रमिक घायल हो गये. ट्रक में ईवीएम के कई कलपुर्जे थे, जिसमें 103 वीपीपैट, 92 मतदाता यूनिट और 93 कंट्रोल यूनिट शामिल हैं. दुर्घटना में घायल श्रमिक खतरे से बाहर हैं. जिलाधिकारी सांगले ने बताया कि इन ईवीएम मशीनों को अन्य राज्यों में ले जाया जा रहा था, जहां अभी चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने बताया कि हम क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम के बारे में आकलन करेंगे और इसके बारे में अपनी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement