Advertisement

नूडल्स विवाद पर बोले रामदेव- हम FSSAI के तय मानकों पर खरे उतरे

योग गुरु और जाने माने उद्योगपति स्वामी रामदेव ने पतंजलि नूडल्स विवाद के बाद पहली बार अपनी सफाई पेश की है. रामदेव ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि हम FSSAI के हर गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पास्ता श्रेणी में सर्टिफिकेट लिया है. उन्होंने FSSAI के नोटिस पर कहा कि हम नोटिस का जवाब दे देंगे.

स्वामी रामदेव (फाइल फोटो) स्वामी रामदेव (फाइल फोटो)
आदर्श शुक्ला/मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 22 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

योग गुरु रामदेव ने 'पतंजलि आटा नूडल्स' विवाद के बाद पहली बार अपनी ओर से सफाई दी है. रामदेव ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि वह FSSAI की हर गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. दूसरी ओर, बिहार चुनाव में बीजेपी की हार पर उन्होंने पार्टी को योगाभ्यास करने की सलाह दी है.

नूडल्स विवाद पर रामदेव ने कहा, 'नोटिस के बारे में हमें मीडिया से ही पता चला. विवादों का मुझसे अटूट नाता हो गया है. हम FSSAI के तय मानकों पर खरे उतरे हैं, हमारे नूडल्स की क्वालिटी पर सवाल नहीं उठा है.' नोटिस मिलने के सवाल पर रामदेव ने कहा कि इससे साबित हो गया कि बाबा रामदेव को किसी किस्म का अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता. जो नियम अन्य लोगों के लिए है वो ही मेरे लिए भी है. लगे हाथ FSSAI को सलाह देते हुए योगगुरु ने कहा कि संस्था को ऐसे नियम बनाने चाहिए कि सिर्फ अच्छी क्लालिटी की चीजें ही बाजार में आ सके.

Advertisement

असहिष्णुता पर देश की बदनामी कर रहे हैं कांग्रेसी और वामपंथी
देश में बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे पर भी रामदेव ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'भारत कभी असहिष्णु नहीं रहा, पिछले 500 सालों में कुछ लोगों के मजहब बदल गए, लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. हमारे पुरखे एक हैं.' उन्होंने अागे कहा, 'भाई से भाई की लड़ाई हो जाती है, लेकिन यह हमारा आंतरिक मामला है. हमें इसे खुद सुलझाना होगा.'

अवॉर्ड वापसी पर रामदेव ने कलाकारों और बुद्धिजीवीयों को जमकर लताड़ा. रामदेव ने कहा, 'आज कुछ नेता, अभिनेता, तथाकथित बुद्धिजीवी और कलाकार देश के बाहर देश की बदनामी कर रहे हैं. कांग्रेस और वामपंथियों की कृपा से इनाम पाए ऐसे लोग अपने पुराने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.'

मोदी का अपमान जनादेश का अपमान
योगगुरु रामदेव ने देश में फैली धार्मिक असहिष्णुता के आरोपों को नकारते हुए कहा, 'एक पत्रकार ने देश के बाहर जाकर यह कह दिया कि यहां हिंदू तालीबान का शासन है. जब सोनिया कांग्रेस की अध्यक्ष बनी तो हमने तो नहीं कहा कि कैसे एक ईसाई देश की सबसे पुरानी पार्टी की अध्यक्ष बन सकती है. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने तो किसी ने नहीं कहा कि कैसे एक सिख इस देश का PM हो गया. न ही कलाम साहब के राष्ट्रपति बनने पर किसी ने धर्म का मुद्दा नहीं उठाया. मोदी जी को देश की जनता ने चुना है, लोकतांत्रिक तरीके से चुना है. हिंदू तालिबान कहना इस देश का अपमान है.'

Advertisement

'अनुलोम विलोम करे बीजेपी'
बिहार चुनावों में बीजेपी की हार पर बाबा रामदेव ने कहा कि हार के बाद पार्टी को कपाल भाती और अनुलोम विलोम करना चाहिए. बीजेपी को सलाह देते हुए रामदेव ने कहा कि अगर बीजेपी को किसानों और पिछड़ों को अपने साथ रखना चाहिए. अगर वो ऐसा करने में कामयाब रख पाते हैं तो उन्हें कोई खतरा नहीं है.

रामदेव ने यह भी कहा कि असम, बंगाल और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को खासी मेहनत करनी होगी. अपने पुराने साथी अरविंद केजरीवाल और लालू यादव से गले मिलने पर उन्होंने टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अब मैं तटस्थ योग की मुद्रा में हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement