Advertisement

ऑड-इवन: सरकार और पुलिस में ठनी, परिवहन मंत्री ने दी सलाह- आपसी बात से निकालें रास्ता

दिल्ली के पुलिस कमिश्मर बीएस बस्सी ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि वह पूरी तरह तैयार हैं, हालांकि उन्होंने फॉर्मूले को लागू करने में आम आदमी पार्टी की ओर से वालंटियर उतारे जाने पर असहमति जताई है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूला लागू करने के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एक जनवरी से लागू होने वाले इस फॉर्मूले को लेकर दिल्ली सरकार और पुलिस दोनों ने तैयार होने का दम भरा है, हालांकि दोनों की आपसी खींचतान किसी से छुपी नहीं है.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि वह पूरी तरह तैयार हैं, हालांकि उन्होंने फॉर्मूले को लागू करने में आम आदमी पार्टी की ओर से वालंटियर उतारे जाने पर असहमति जताई है. उन्होंने कहा, 'वालंटियर से परेशानी खड़ी हो सकती है. किसी भी योजना को लागू करने या चलाने में प्राइवेट विजिलेंस बिल्कुल भी मंजूर नहीं किया जाएगा.'

Advertisement

'वालंटियर पहले पुलिस से मिलें'
बस्सी ने यह भी कहा कि यह सरकार की पहल है और इसमें किसी भी प्राइवेट इंडिविजुअल को शामिल करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार AAP के वालंटियर्स को इससे जोड़ना चाहती है तो पहले उन सभी को पुलिस से मिलना होगा और पुलिस को रिपोर्ट करना होगा. बस्सी ने कहा, 'वालंटियर शामिल करना है तो पहले सभी वालंटियर मंगलवार शाम तक आकर मुझसे मिलें, समझें कि क्या करना है और कैसे करना है उसके बाद ही अनुमति मिलेगी.'

'CCC' फॉर्मूले पर भरोसा करती है पुलिस
सरकार की ओर से लगते रहे असहयोग के आरोप पर उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में आईजी रहते हुए उन्होंने खुद कार फ्री डे की शुरुआत की थी, और यह काफी सफल रहा. लोगों से इसे सराहा भी और यह अभी भी वहां बिना किसी रुकावट के चल रहा है. बस्सी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि सभी को क्लीन वाटर, क्लीन एयर और क्लीन एनवायरमेंट मिले, लेकिन इसके लिए एक योजना होनी चाहिए जिस पर अमल किया जाए और हर पहलू पर ध्यान देकर योजना तैयार की जाए.'

Advertisement

गोपाल राय ने पुलिस के सवालों का दिया जवाब
बीएस बस्सी की ओर से उठाए गए सवालों पर दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली के अंदर बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ सरकार ने मुहिम शुरू की है. कार फ्री डे इस दिशा में पहला कदम था.

उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में दिल्ली में करीब 25 लाख कारें हैं. ऑड-इवन फॉर्मूला लागू होने पर दिल्ली में एक दिन में करीब 12 लाख कारें कम होंगी. उन्होंने बताया कि कार फ्री डे जिस रूट पर लागू किया गया था वहां 40 से 45 फीसदी तक प्रदूषण कम हुआ है.

'झूठ बोलने वाले का मालिक ऊपरवाला'
ऑड-इवन में छूट पाने वाले लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुल 200 वीआईपी लोगों को इससे छूट दी गई है. वहीं महिलाओं और मेडिकल इमरजेंसी वाले लोगों को इससे अलग रखा गया है. हालांकि इस सवाल पर गोपाल राय भगवान का सहारा लेते नजर आए, जब उनसे यह पूछा गया कि अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी का झूठा बहाना करता है तो सरकार क्या करेगी. इस पर राय ने कहा, 'झूठ बोलने वाले का मालिक ऊपरवाला है.'

दिल्ली के परिवहन मंत्री ने पुलिस से मतभेदों के सवाल पर कहा कि सरकार और पुलिस से बढ़कर जनहित है. सभी को जनता के हित में काम करना चाहिए. कोई भी मतभेद हो तो उसे कुछ दिनों के लिए साइड में कर देना ही बेहतर है.

Advertisement

'AAP के वालंटियर नहीं, सिविल डिफेंस के लोगों होंगे शामिल'
गोपाल राय ने कहा, 'अगर पुलिस के मन में कोई सवाल है तो वह सरकार से बात करे. वालंटियर को लेकर कमिश्नर का बयान अनावश्यक है. फॉर्मूले को लागू कराने में सहयोग के लिए सिविल डिफेंस के लोगों को शामिल किया जाएगा. किसी भी तरह से AAP के वालंटियर इसका हिस्सा नहीं होंगे. सिविल डिफेंस के लोगों की भर्ती जिला प्रशासन करता है.' उन्होंने बताया कि करीब 10 हजार लोग सिविल डिफेंस के लोग शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में सिविल डिफेंस के लोगों से मिलेंगे और फॉर्मूलो को सही ढंग से चलाने में क्या-क्या करना होगा इस पर चर्चा करेंगे. इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement