Advertisement

आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म 'हवाईजादा' का नया पोस्‍टर रिलीज

देश के मशहूर सांइटिस्‍ट शिवकर बापुजी तलपड़े की लाइफ पर बनी फिल्‍म 'हवाईजादा' का नया पोस्‍टर रिलीज हो गया है.

Film Hawaizaada Film Hawaizaada
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

देश के मशहूर सांइटिस्‍ट शिवकर बापुजी तलपड़े की लाइफ पर बनी फिल्‍म 'हवाईजादा' का नया पोस्‍टर रिलीज हो गया है. शिवकर बापुजी अपने समय के जाने माने सांइटिस्‍ट रहे हैं. उन्हें भारत का पहला ड्रोन जहाज बनाने का श्रेय जाता है.

इस पोस्‍टर में फिल्‍म के लीड एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना एक्‍ट्रेस पल्‍लवी शारदा के साथ नजर आ रहे हैं. पल्‍लवी इस फिल्‍म में लीड एक्‍ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. आयुष्‍मान इस फिल्‍म में सांइटिस्‍ट शिवकर बापुजी तलपड़े के किरादार में नजर आएंगे. इसके अलावा पल्‍लवी महाराष्‍ट्रीयन लड़की का रोल अदा कर रही हैं. इस फिल्‍म को विभू पुरी डायरेक्‍ट कर रहे हैं. यह फिल्‍म 30 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्‍म 'हवाईजादा' का ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement