Advertisement

Film Review: देश प्रेम और प्रेम त्रिकोण के बीच झूलती 'रंगून'

विशाल भारद्वाज दुखांत फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और वे सिनेमाई करिश्मे करने में भी यकीन करते हैं. उनकी फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी कमाल की होती है और ज्यादातर में डार्क फैक्टर मौजूद रहता है, प्रेम रहता है और एक तीसरा कोण भी रहता है.

दर्शकों से कनेक्शन बनाने में चूकती दिखी रंगून दर्शकों से कनेक्शन बनाने में चूकती दिखी रंगून
नरेंद्र सैनी
  • ,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

फिल्म : रंगून
डायरेक्टरः विशाल भारद्वाज
स्टार कास्ट: कंगना रनोट, शाहिद कपूर और सैफ अली खान
रेटिंगः 3 स्टार

विशाल भारद्वाज दुखांत फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और वे सिनेमाई करिश्मे करने में भी यकीन करते हैं. उनकी फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी कमाल की होती है और ज्यादातर में डार्क फैक्टर मौजूद रहता है, प्रेम रहता है और एक तीसरा कोण भी रहता है. उनकी फिल्म रंगून में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर एक प्रेम त्रिकोण को परदे पर उतारा. फिल्म के कुछ हिस्से अच्छे हैं, हालांकि यह मजबूत कनेक्शन बनाने में चूकती नजर आती है. फिल्म का अंत आते-आते थकान होने लगती है. सब कुछ मेलोड्रामा-सा लगने लगता है. कहीं-कहीं कमजोर पारसी थिएटर जैसा एहसास भी होता है.

Advertisement

रंगून की कहानी फिल्म आर्टिस्ट कंगना रनोत की है, जो ऐक्शन क्वीन हैं और वह सैफ अली खान की प्रोडक्शन कंपनी में काम करती हैं. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनके बीच प्रेम की भावनाएं कम और एहसान का भाव ज्यादा हावी रहता है. उधर दूसरा विश्व युद्ध चल रहा है और सुभाष चंद्र बोस की आईएनए भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने में जुटी है. इसी बीच एक मिशन शुरू होता है और कंगना की मुलाकात शाहिद कपूर से होती है. दोनों के बीच प्रेम के बीज पनपते लगते हैं और फिर प्रेम त्रिकोण और देश भक्ति के जज्बे को दिखाने की कोशिश की जाती है.

'रंगून' के इस गाने में है कंगना-शाहिद का सबसे बोल्ड सीन

इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी उस इंटेनसिटी का नदारद होना है, जिसके लिए विशाल भारद्वाज को जाना जाता है. पहला हाफ तो बहुत ही हल्के ढंग से चलता है और फिल्म को बेहद खींचा गया प्रतीत होता है. पौने तीन घंटे की फिल्म को देखते हुए शुरू में ही इस बात का एहसास हो जाता है कि अंत में क्या होने वाला है.

Advertisement

ऐक्टिंग की जहां बात है तो फिल्म कंगना के कंधों पर चलती है. पूरी तरह से फोकस में वही हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्मों के महिला पात्र मजबूत होते हैं और कंगना भी उसी बात को बखूबी से पेश करती हैं. वे जो भी करती हैं, जी-जान से करती हैं. वहीं शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज के साथ आकर निखर जाते हैं. ऐक्टिंग के मामले में उन्होंने काफी मेहनत की है और अपने रोल को शिद्दत से निभाया है. सैफ अली खान भी फिल्म प्रोड्यूसर के रोल में जमते हैं.

फिल्म के सभी कैरेक्टर्स में डिफरेंट शेड्स हैं, लेकिन वे ओंकारा या मकबूल जैसे यादगार नहीं बन पाए हैं. वजह फिल्म देश प्रेम और प्रेम त्रिकोण के बीच झूलती नजर आती है. विशाल जब फिल्म बनाते हैं, तो उनसे कहानी के मामले में उम्मीदें कुछ ज्यादा रहती हैं और इस मामले में यह फिल्म फेल होती दिखी.

डायरेक्टर विशाल कैनवस के चक्कर में फिल्म को कई बार पटरी से उतार देते हैं और बेकार का खिंचाव दे देते हैं. फिल्म का संगीत अच्छा है और गुलजार की लिरिक्स वाकई शानदार हैं. फिल्म में अंग्रेजों के बहाने किए गए तंज मजेदार हैं. फिल्म की कमजोर कहानी कहीं-कहीं आकर तंग करती है, और यह फिल्म की सेहत के लिए अच्छी बात भी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement