Advertisement

कमाई नहीं होती अच्छी फिल्म का पैमाना: राजकुमार हिरानी

हिंदी सिनेमा की सफलतम फिल्मों में से एक 'पीके' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का कहना है कि वे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं रहते हैं.

राजकुमार हिरानी (फाइल फोटो) राजकुमार हिरानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

हिंदी सिनेमा की सफलतम फिल्मों में से एक 'पीके' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का कहना है कि वे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी फिल्म का पैमाना कमाई नहीं होती है.

फिल्म 'मसान' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर हिरानी ने कहा, 'फिल्म को बॉक्स ऑफिस की कमाई से नहीं आका जाना चाहिए. कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं लेकिन लोग अगले ही दिन उसके बारे में भूल जाते हैं. वहीं एक अच्छी फिल्म सालों तक हमारे जेहन में रहती है भले ही वह ज्यादा बिजनेस न कर पाए.

Advertisement

नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मसान' को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. देश के भीतर भी फिल्म 'मसान' की सितारों ने सराहना की है. हिरानी फिल्म से खासे प्रभावित हुए हैं. फिल्म में संजय मिश्रा, रिचा चड्डा, विकी कौशल, श्वेता त्रिपाठी, सौरभ चौधरी, विनीत कुमार, पंकज त्रिपाठी और निखिल साहनी ने एक्टिंग की है.

उन्होंने कहा, 'फिल्म बेहद खूबसूरत है, बहुत अच्छे से लिखी और बनाई गई है. सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है. वास्तव में मुझे पता नहीं था कि फिल्म की कहानी क्या है, लेकिन अब इसे देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि मैंने फिल्म का पूरा आनंद लिया.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement