Advertisement

FilmWrap: Bigg Boss 11 के घर पहुंचीं 'अंगूरी भाभी', दशहरे पर जुड़वा 2 का धमाका

बॉलीवुड की आज की सबसे बड़ी खबर बिग बॉस 11 से आ रही है जहां पर टीवी एक्ट्रेस शि‍ल्पा शि‍ंदे पहुंच गई हैं तो बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन की जुड़वा 2 धमाल मचा रही है. ऐसी ही और मजेदार खबरें जानें, यहां...

शि‍ल्पा शि‍ंदे और वरुण धवन शि‍ल्पा शि‍ंदे और वरुण धवन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बॉलीवुड की आज की सबसे बड़ी खबर बिग बॉस 11 से आ रही है जहां पर टीवी एक्ट्रेस शि‍ल्पा शि‍ंदे पहुंच गई हैं तो बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन की जुड़वा 2 धमाल मचा रही है. ऐसी ही और मजेदार खबरें जानें, यहां...

Bigg Boss 11 के घर पहुंचीं 'अंगूरी भाभी', सामने आया FIRST LOOK!

टीवी का सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस बस 1 दिन बाद शुरू हो जाएगा और उससे पहले ही सलमान खान ने पहली सेलिब्रेटी की झलक दिखा दी है. बैक लुक देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ये टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हैं. बता दें कि कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट अभी तक रिलीज नहीं की गई है. कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर इस वीडियो में सलमान कहते हैं कि ये रही इंडिया की सबसे चहेती... और वीडियो यहीं पर एंड हो जाता है.

Advertisement

Box office: दशहरे पर जुड़वा 2 का धमाका, साल की सबसे बड़ी ओपनर में शामिल

शुक्रवार को रिलीज हुई वरुण धवन की कॉमेडी फिल्म जुड़वा 2 दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही. बॉलीवुड फैन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मसाला फिल्मों का क्रेज इंडियन ऑडियंस में हमेशा रहेगा. ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हेरी मेट सेजल को पछाड़कर कर साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में चौथा स्थान हासि‍ल कर लिया है. इससे पहले सबसे बड़ी ऑपनर फिल्मों बाहुबली 2, ट्यूबलाइट और रईस का नाम शामिल है. जुड़वा 2 ने ओपनिंग डे पर 16.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड ए‍नालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के इन आंकड़ो को शेयर करते हुए फिल्म की कमाई बेहतरीन बताया है.

Advertisement

जेल में बंद है ये एक्टर, बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है फिल्म

मलयालम फिल्मों की एक एक्ट्रेस के अपहरण के आरोप में फंसे मलयालम एक्टर दिलीप के लिए एक अच्छी खबर है. उनकी पॉलिटिकल थ्रिलर 'रामलीला' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. दिलीप को अभिनेत्री से अपहरण केस में गिरफ्तार किया गया था. उनकी फिल्म 28 सितंबर को दक्षिण भारत के 191 थियेटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दो दिन में साढ़े चार करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को अरुण गोपी ने डायरेक्ट किया है. बतौर निर्देशक यह उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म 16 करोड़ के बजट में बनी है. 10 जुलाई को अभिनेत्री से छेड़छाड़ के मामले में इसके हीरो दिलीप को गिरफ्तार किए जाने के बाद से इस फिल्म पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. इस वजह से रिलीज भी दो बार टाली गई थी. मेकर्स चाहते थे कि दिलीप के रिहा होने के बाद ही इसे रिलीज किया जाए. लेकिन उनकी जमानत याचिका चार बार नामंजूर किए जाने के बाद प्रोड्यूसर टोमीचन मुलाकुप्पदम और निर्देशक अरुण गोपी ने इसे रिलीज करने का फैसला किया.

मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Advertisement

जाने-माने एक्टर टॉम ऑल्टर का निधन हो गया है, वे कैंसर से जूझ रहे थे. हाल ही में उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी थी. टॉम को एक प्रकार का स्किन कैंसर था. बताया जा रहा है कि ऑल्टर कैंसर की चौथी स्टेज में थे. मुंबई के सैफी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था. 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. टॉम ऑल्टर ने सिर्फ टीवी और फिल्मों में ही नहीं, थियेटर में भी लंबे समय तक काम किया है.

KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब

सोनी टीवी का शो कौन बनेगा करोड़पति-9 आजकल दर्शकों की पहली पंसद बना हुआ है. शो जबसे ऑन-एयर हुआ है BARC रेटिंग में टॉप पर छाया हुआ है. अमिताभ बच्चन के इस शो को सीजन-9 का पहला करोड़पति मिल गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार 1 करोड़ तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि वह 7 करोड़ के जैकपॉट वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाई और उन्होंने शो क्विट कर दिया. लेकिन जिस सूझ-बूझ के साथ वह 1 करोड़ तक पहुंचीं वह भी काबिलेतारीफ है. हालांकि प्रोमो या खबरों में 7 करोड़ के सवाल का खुलासा नहीं हो पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement