Advertisement

Filmwrap: सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां हुई विसर्जित, रजनीकांत को मिली धमकी

सुशांत सिंह राजपूत को जहां परिवार ने अलविदा कहा तो वहीं उनके इंडस्ट्री के साथियों ने याद किया. इसके साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत के घर में बम होने की खबर भी आज के दिन आई. आइए आपको बताते हैं कैसा रहा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए गुरुवार का दिन.

सुशांत सिंह राजपूत-रजनीकांत सुशांत सिंह राजपूत-रजनीकांत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद अब उनके परिवार ने भी उन्हें अलविदा कह दिया है. गुरूवार को पटना में सुशांत के परिवार ने उनका अस्थि विसर्जन किया. सुशांत की यादें हमेशा सभी के दिल में रहेंगी. सुशांत सिंह राजपूत को जहां परिवार ने अलविदा कहा तो वहीं उनके इंडस्ट्री के साथियों ने याद किया. इसके साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत के घर में बम होने की खबर भी आज के दिन आई. आइए आपको बताते हैं कैसा रहा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए गुरुवार का दिन.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट, आप जिस दर्द से गुजरे उसके लिए माफ करें

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर के पिता अभी तक बेटे को खोने के सदमे से उभरे नहीं हैं. सुशांत की बहनों का भी यही हाल है. वे सभी अपने इकलौते भाई को खोने की वजह से काफी दुखी हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे अब पटना परिवार के पास पहुंच गई हैं. श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई सुशांत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

सुपरस्टार रजनीकांत को मिली घर में बम होने की धमकी, पुलिस कर रही जांच

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके घर पर बम होने की धमकी मिली. रजनीकांत को किसी अनजान नंबर से कॉल आया था कि उनके पास गार्डन के घर में बम है. इस खबर के मिलने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

चेन्नई के तेय्नाम्पेट पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया और इसपर कार्यवाही कर रही है. पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड की एक टीम ने रजनीकांत के घर की तलाशी भी ली. हालांकि बाद में ये कॉल झूठी निकली. ये सभी के लिए एक राहत की बात है.

पारस ने हटाया Ex गर्लफ्रेंड आकांक्षा का टैटू, कलाई पर बनवाई बिग बॉस की आंख

टीवी एक्टर पारस छाबड़ा लंबे वक्त से एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू हटवाना चाहते थे. पहले तो वे बिग बॉस हाउस में थे. शो से निकलने के बाद वे बिजी हो गए थे. फिर लॉकडाउन लग गया था. अब जाकर आखिरकार पारस छाबड़ा ने आकांक्षा का टैटू अपने हाथ से हटवा दिया है.

सुशांत की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने से पहले परिवार ने की प्रार्थना, PHOTOS

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का गुरुवार को पटना के एनआईटी घाट पर अस्थि विसर्जन किया गया. अस्थि विसर्जन के दौरान सुशांत के पिता और उनकी बहनें वहां मौजूद रहीं.

सुशांत सिंह राजपूत की याद में अभिषेक कपूर 3400 परिवारों को खिलाएंगे खाना

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर है. सुशांत ने मजह 34 साल की उम्र में अलविदा कह दिया. उन्होंने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत की मौत के बाद से सभी लोग सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. अब सुशांत की याद में डायरेक्टर अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर 3400 फैमिलीज को खाना खिलाएंगे, जो कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए. ऐसा वो प्रज्ञा की ऑग्रेनाइजेशन 'एक साथ' के जरिए करेंगे.

Advertisement

फैली जया भट्टाचार्य की मौत की झूठी अफवाह, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

क्यूंकि सास भी कभी बहु थी और थपकी प्यार की जैसे सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य को नहीं पता था उनके सोशल मीडिया पर शेयर किए एक पोस्ट के बाद लोग उन्हीं की मौत का गम मनाने लगेंगे. गुरुवार को जया ने अपने सीरियल के सेट पर काम करने वाले एक व्यक्ति के जाने के गम में पोस्ट किया. यूजर ने फेसबुक पर जया की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'कोरोना वायरस की वजह से एक और जान चली गई. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे जया भट्टाचार्य मैम.' इस पोस्ट शेयर करते हुए जया ने लिखा, 'मैं ठीक हूं और जिंदा भी. प्लीज आप पोस्ट करने से पहले बात को चेक तो कर लिया कीजिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement